CSK vs GT : चेन्नई की टीम द्वारा मुकाबला हारने पर धोनी ने दिया यह बयान

Durga Pratap
3 Min Read

CSK vs GT : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2023 के मुकाबले में मैदान में उतरी थ।, लेकिन टीम को हार का मुंह देखना पड़ गया। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया था। गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे। इन दोनों के बीच मुकाबले में हार चेन्नई सुपर किंग्स की हुई। चेन्नई की टीम 5 विकेट से हार गई। हार के बाद चेन्नई किंग्स की टीम के कप्तान धोनी ने मुकाबला हारने का कारण बताया और साथ ही टीम के एक खिलाड़ी की बहुत तारीफ भी की।

CSK vs GT : धोनी ने किया खुलासा और इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

गुजरात टाइटंस से हारने के बाद धोनी ने कहा कि अगर हमारी टीम 15 से 20 रन और बना पाती तो यह बहुत ही सही रहता। यह हम सभी को पता है कि ओस बहुत थी। मैच शाम के 7:30 बजे शुरू होने वाला था। गेंदबाज़ की गेंद शुरुआत के समय थोड़ा रुककर आती है और सात ही हम बीच के ओवर में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की तारीफ की है क्योंकि उन्होंने 50 गेंदों पर 92 रन बनाए हैं।

CSK vs GT

इन्होंने अपने बल्ले से 9 छक्के और 4 चौके जड़े। इस बार इनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। इस मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 7 विकेट पर 178 रन अपने नाम किए। गायकवाड के अलावा मोइनअली ही 20 रन से अधिक बना पाये। धोनी ने कहा कि ऋतुराज एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही इनमे दबाव में भी बिलकुल सही फैसला करते की अदा हैं। धोनी ने कहा कि चेन्नई के द्वारा 2 नो बॉल फेंकी गई थी जिस पर चेन्नई की टीम को बचाव का काम करने की बहुत ज्यादा जरूरत थी।

CSK vs GT : गुजरात की टीम की जीत

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए फिर गुजरात की टीम ने 179 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाज़ी की। जिसमें गुजरात की टीम के शानदार बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाए और 5 विकेट खोकर 182 रन बनाकर जीत अपने नाम की। गुजरात की टीम के अन्य खिलाड़ी जैसे कि स्पिनर राशिद खान ने 26 रन, मोहम्मद शमी ने 29 रन और अल्जारी जोसेफ ने 33 रन बनाकर दो-दो विकेट गिराये। आईपीएल के दौरान गुजरात टाइटंस ने तीसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *