आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 50 रन से हार गई है। लखनऊ सुपरजाइटंस ने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। इस मैच के दौरान लखनऊ सुपरजाइटंस की टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। इनके बल्लेबाज अच्छे होने के साथ-साथ इनके गेंदबाज भी बहुत अच्छे हैं लेकिन इस समय टीम का एक खिलाड़ी सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि यह खिलाड़ी आईपीएल के मैदान में 5 साल बाद दिखाई दिया है। खुशी की बात यह है कि 5 साल बाद वापसी करते हुए इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम को जिताया है।
सभी बल्लेबाजों की बल्लेबाजी रह गई धरी
इस खिलाड़ी का नाम मार्क वुड है। मार्क वुड ने 5 साल बाद आईपीएल में वापसी की है। इनकी गेंदबाजी के आगे दिल्ली कैपिटल्स के सारे बल्लेबाजों की बल्लेबाजी धरी रह गई है। इन्होंने दिल्ली की टीम को 4 ओवर में सिर्फ 14 रन ही लेने दिए हैं और 5 विकेट अपने नाम कर लोगों को हैरान कर दिया है। इन्होंने पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान और अक्षर पटेल जैसे शानदार बल्लेबाजों के विकेट गिराए हैं और चेतन सकारिया इनका पांचवा निशाना रहे थे।
खराब प्रदर्शन के कारण हुए थे बाहर
मार्क वुड इस आईपीएल से पहले साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे। इन्होंने धोनी की कप्तानी में आईपीएल में कदम रखे थे लेकिन मैच के दौरान उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया और 49 रन खर्च कर दिए थे। इनके खराब प्रदर्शन के कारण इन्हें आईपीएल में दोबारा नहीं लिया गया। आईपीएल में अब उन्हें 5 साल बाद जगह दी गई है। हालाँकि मार्क पिछले साल आईपीएल में दिखाई दे सकते थे लेकिन इनके चोटिल होने के कारण यह पिछले साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके।
लखनऊ सुपरजाइटंस की जीत
लखनऊ सुपरजाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग चुनी। लखनऊ सुपरजाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और इस बल्लेबाजी में उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन अपने नाम किए। लखनऊ की टीम से काइल मेयर्स ओपनर रहे और उन्होंने 73 रन बनाये। इस 193 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना पाई और अपने 9 विकेट खो दिए। लखनऊ की टीम में से मार्क वुड ने अपने नाम 5 विकेट और आवेश खान-रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।