आईपीएल 2023 के चलते गुरुवार 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला देखने को मिला है। इस मुकाबले के बीच के एक खिलाड़ी लोगों की चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश ने सुयश शर्मा को टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया था। हालांकि सुयश शर्मा ने इस मुकाबले के दौरान एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में डेब्यू किया था लेकिन उनका यह डेब्यू एक “ड्रीम डेब्यू” बनकर सामने आया है।
सुयश शर्मा ने अपनी गेंदबाज़ी से किया कमाल
बता दे सुयश शर्मा ने अपने पहले मैच के दौरान ही दिनेश कार्तिक को 9 रन और अनुज रावत को मैच में 1 रन देकर ही मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। सुयश ने विरोधी टीम के इन दोनों बल्लेबाजों को 13वे ओवर में आउट कर मैदान से बाहर कर दिया था। उन्होंने पहले 3 ओवर में 18 रन दिए और 3 विकेट चटका दिए थे। उन्होंने अपने तीसरे विकेट के रूप में कर्ण शर्मा को 1 रन लेने दिया और आउट कर दिया।
सुयश ने मैच के दौरान 4 ओवर में 30 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम कर किये है। केकेआर की टीम सुयश, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की शानदार गेंदबाजी के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हारने में कामयाब रही। इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी कारण केकेआर की टीम मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दी और उन्होंने 204 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
सुयश शर्मा है सिर्फ 19 साल के
बता दे टॉस के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने सुयश शर्मा को टीम में एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया था। शर्मा एक लेग ब्रेक गेंदबाज हैं । हालांकि शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी को देखकर अब यह सुर्खियों में आ गए हैं। यह 19 साल के खिलाड़ी है। इन्होंने आईपीएल में इडेन गार्ड्स में डेब्यू किया है।
यह गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की तरह ही एक मिस्ट्री स्पिनर हैं। इन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान केवल 20 लाख रूपये में केकेआर की टीम के द्वारा खरीदा गया था। सुयश दिल्ली के रहने वाले हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अभी तक किसी लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास या T20 मैच ने कदम नहीं रखा है। यह इनका पहला मैच है लेकिन उन्होंने अपने पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी की है। यह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते हैं।
आरसीबी के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी
विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसिस, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज।
आरसीबी के सब्सीट्यूट
सोनू यादव, फिन एलन, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभूदेसाई और अनुज रावत।
केकेआर की टीम के खिलाड़ी
मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउथी, उमेश यादव और वरूण चक्रवती।
केकेआर के सब्सीट्यूट
सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन और डेविड विसे।