बच्चे को चोट लगने पर पेरेंट्स को घबराने के बदले उनका प्राथमिक उपचार करना चाहिए। अगर बच्चों को शरीर पर इन अंगों पर चोट लग जाए तो इन बातों का रखें ख़्याल।
Follow these methods when children get hurt: आपके घर में अगर छोटे बच्चे हैं तो उनकी शरारतें भी खूब होती होंगी। इन्हीं शरारतों की वजह से अक्सर उन्हें चोट लग जाती है। बच्चों के शरीर पर कहीं भी चोट लगने पर ज़्यादातर माता-पिता परेशान हो जाते हैं और इस स्थिति में कुछ समझ नहीं पाते हैं कि किस तरह से बच्चों का उपचार किया जाए। जब छोटे बच्चे जमीन पर चलना शुरू करते हैं, तो चलते चलते बच्चे कहीं भी गिर जाते हैं। उन्हें कभी सिर पर चोट लगती है तो कभी पैर में या कभी शरीर के अन्य हिस्सों में।
इसके अलावा कितनी बार बच्चे खेलते समय, साइकिल चलाने के दौरान, या कभी-कभी घर में ही चोट लग जाती है। कभी-कभी बच्चों को ज़्यादा चोट लग जाती है तो शरीर से खून निकलने लगती है, या कहीं की हड्डियां टूट जाती है, तो बच्चे का जल्द से जल्द इलाज़ कराना जरूरी हो जाता है।
अपने बच्चे को चोट लगने पर माता-पिता को घबराने के बदले सही कदम उठाना चाहिए। ताकि आपके बच्चे को ज़्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। और उन्हें तुरंत आराम दिला सके। बच्चों के शरीर पर अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार की चोट लगने का ख़तरा होता है ऐसी स्थिति में आप बच्चों के बचाव के लिए इन ज़रूरी बातों का ख़्याल रखें।
:- बच्चों के शरीर के किसी हिस्से में चोट लगने पर पेरेंट्स अपनाएं ये तरीके (Parents should follow these methods when children get hurt in any part of the body)
अक्सर बच्चे स्वभाव से ही शरारती होते हैं। खेलने कूदने के दौरान अक्सर उन्हें चोट लग जाती है। बच्चों के सिर में सबसे ज़्यादा चोट लगने का डर रहता है। ऐसी स्थिति में माता पिता को कैसे प्राथमिक उपचार करना चाहिए? और चोट लगने समय कैसी बातों का ख्याल रखना चाहिए? इस बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। बच्चों को चोट लगने पर इस प्रकार से प्राथमिक उपचार कर सकते हैं इन बातों का रखें ध्यान
:- बच्चे को सिर में चोट लगे तो क्या करना चाहिए? (What to do if a child has a head injury)
सबसे ज़्यादा बच्चों के सिर में चोट या हेड इंजरी का डर रहता है। ज़्यादातर बच्चे साइकिल चलाने के दौरान या खेलकूद के समय सिर में चोट लगा लेते हैं। बच्चों के सिर में चोट लगने पर खून भी निकल सकता है। सिर में चोट कई प्रकार की होती है ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लेकिन यदि आप तुरंत डॉक्टर के पास नहीं पहुंच सकते हैं तो उनका इलाज़ करने के दौरान इन बातों का रखें ख्याल:-
1. बच्चे को सबसे पहले आरामदायक जगह पर बैठाएं।
2. उसके बाद खून रोकने के लिए घाव को साफ़ करके पट्टी करें।
3. अगर आपके घर में पट्टी उपलब्ध नहीं है तो आप किसी साफ़ कॉटन कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. अगर बच्चे के सिर में अंदरूनी चोट लगी हो, तो जल्द ही डॉक्टर से दिखाएं।
5. अगर आपका बच्चा होश में नहीं है तो उसे होश में लाने का प्रयास करें। अगर आपके बच्चे को लगातार उल्टियां हो रही है, तो बच्चे को चोकिंग से बचाने के लिए बाएं करवट सुलाएं।
:- अगर बच्चा जल जाए तो क्या करना चाहिए? (What to do if a child gets burned)
अक्सर बच्चे कुछ ऐसी चीज़ों के संपर्क में आ जाते हैं, जो गर्म होती है और उन्हें जला सकती है। जैसे:- घरों में आग, चूल्हे या गाड़ियों के संपर्क में आने से वो जल जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको निम्नलिखित बातों का ख़्याल रखना चाहिए।
1. बच्चे को सबसे पहले आरामदायक जगह पर बैठाएं।
2. इसके बाद बच्चे को प्रभावित जगह पर मलहम लगाएं। अगर आपके घर में मलहम नहीं है तो कुछ देर ठंडक पहुंचाने के लिए कोलगेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।लेकिन अगर आपके घर में छोटे बच्चे है तो ऐसे स्थिति में इस्तेमाल होने वाली मलहम अपने घर में ज़रूर रखें।
3. माता पिता को घबराने के बदले तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
बच्चे को जलने से बचाने के लिए घर में ऐसी चीज़ों को ना रखें जिससे बच्चे को ख़तरा हो। बच्चे को जलने से बचाने के लिए घर में स्मोक अलार्म लगाएं। बच्चों को किचन से दूर रखें। खाना बनाने के बाद गर्म बर्तन बच्चों से दूर ही रखें। कैंडल जलाने के बाद बच्चों को केंडल से दूर रखें।
:- बच्चों के हाथ में चोट लग जाए तो क्या करना चाहिए? (What to do if children get hurt in their hands)
अक्सर बच्चे खेलने के दौरान गिर जाते हैं। और उनके हाथों में चोट लग जाती है, तो हाथों में चोट कई तरह की होती है अगर बच्चे के हाथ में चोट लगी है तो इन बातों का रखें ख्याल:-
1. अगर आपके बच्चे के हाथ में चोट लगने से कट गया है तो उसमें दवा लगाएं।
2. ख़ून रोकने के लिए पट्टी बांधे।
3. बच्चे के हाथ में चोट लगने पर हड्डियां टूटने का डर रहता है इसलिए बच्चे के चोट लगने वाली जगह को अच्छी तरह से जांच लें।
4. बच्चे के हाथ में फैक्चर है या हड्डियां टूट गई है तो हाथों को ज़्यादा नहीं हिलाएं। और तुरंत डॉक्टर से दिखाएं।
5. बच्चे को चोट से बचाने के लिए साइकिल चलाने दौरान या खेलने के दौरान उन पर नज़र रखें।
:- बच्चों को दांत में चोट लगे तो क्या करना चाहिए?
(What to do if a child has a toothache)
खेलने के दौरान अक्सर बच्चों के मुंह में या दांत में चोट लग सकती है। दांतों में चोट लगना कई बार गंभीर हो जाती है। जिसके कारण बच्चों के मुंह में नुकसान होता है। अगर आपके बच्चे के मुंह में या दांत में चोट लगी हो तो इन बातों का रखें ख्याल:-
1. सबसे पहले बच्चे के मुंह की जांच करें।
2. अगर ज़्यादा चोट लगी है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
3. मुंह में चोट लगने की वजह से कट गई है तो खून रोकने के लिए पट्टी लगाएं।
4. दांत पर लगने वाली चोट संवेदनशील होती है। इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
: बच्चों की आंखों में चोट लगे तो क्या करना चाहिए?
(What to do if children get hurt in their eyes)
अक्सर बच्चों की आंखों में चोट की समस्या देखने को मिलती है। कई बार आंखों में गंभीर चोट लग सकती है। आंखों में चोट लगे तो इन बातों का रखें ख़्याल:-
1. आंखों में चोट लगी है, तो उसे खोलने की कोशिश नहीं करें।
2. तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे।
3. अगर आंख में चोट गंभीर नहीं है, तो इसे साफ़ करें और ठंडे पानी से धोएं।
4. चोट लगने पर आंखों को मलने नहीं दें।
5. आंखों पर पट्टी नहीं बांधे। जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करें।
बताई गई बातों का ख्याल रखने से बच्चों को चोट लगने पर उन्हें गंभीर परेशानी होने से बचा सकते हैं। अक्सर बच्चों को गंभीर चोट लग सकती है। जिसकी वजह से बच्चों को तुरंत इलाज की ज़रूरत होती है। ऐसे में बच्चे को सावधानी से इलाज करके डॉक्टर को दिखाना चाहिए।