Hair Straightening Tips: अपने बालों को हर वक़्त सीधा और स्मूथ रखना काफ़ी मुश्किल होता है। लेकिन आप भी कुछ आसान टिप्स को अपनाकर कर सकते हैं सुबह के समय अपने बालों को सीधा और दे सकते हैं उनमें स्टाइलिश लुक। इससे आपके बाल उलझेंगे नहीं।
हर लड़की और महिलाओं को अपने बालों को सीधा और स्ट्रेट देखना अच्छा लगता है। ख़ूबसूरत बालों से आपके लूक पूरी तरह से चेंज हो जाते हैं। लेकिन हर वक़्त बालों को स्ट्रेट रखना थोड़ा मुश्किल होता है। और अगर आपके बाल कर्ल हो तो समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को खुला रखते हैं तो बाल और भी ज़्यादा रूखे और उलझ जाते हैं। और इससे आपके चेहरे और भी भद्दे नज़र आते हैं। अगर आप भी अपने इस लुक और बालों से परेशान हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि अगर आप थोड़ी सी मेहनत और थोड़ा सा समय देंगे तो अपने बालों को स्ट्रेट रखना उतना भी मुश्किल नहीं है। इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट द्वारा कई सारे उपाय बताए जाते हैं। आप इन 3 टिप्स को अपनाकर रात भर में ही अपने बालों को स्ट्रेट और ख़ूबसूरत लुक दे सकते हैं।
Hair straightening tips
ड्राई शैंपू का करें इस्तेमाल (Use Dry Shampoo)
अगर अब ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल सीधे होने के साथ-साथ आपके थोड़े बहुत सफ़ेद हुए बाल भी ठीक हो सकते हैं। इसके लिए आप ड्राई शैंपू को रात में सोने से पहले अपने बालों पर छिड़क ले। ड्राई शैंपू आपके बाल के सारे ऑयल, पसीना इत्यादि सोख कर चिपचिपाहट को दूर कर देता है। ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से आपके बाल ज़्यादा समय तक सीधे रह सकते हैं।
हेयर बैंड को अवॉइड करें (Avoid hair band)
रात में सोते समय बालों में हेयर बैंड क्लिप या अन्य बालों से जुड़े एसेसरी लगा कर सोने से बाल पूरी तरह से फंस कर मुड़ जाते हैं। ऐसे में बाल सीधा नहीं बल्कि मुड़ा हुआ नज़र आता है। इससे सुबह उठकर आपको अपने बालों को मनचाहा लुक देने में परेशानी होगी। इसलिए अगर आप सुबह में अपने बालों को स्ट्रेट देखना चाहते हैं तो रात में सोते समय किसी भी तरह का हेयर क्लिप का इस्तेमाल ना करें।
अपने बालों को सिर के चारों ओर रैप करें (Wrap your hair)
इसे सुनकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि बिना रबड़ या क्लिप के इस्तेमाल के आप अपने बालों को सिर के चारों ओर कैसे बांधेगे। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को कंघी करके सारे बालों को एक साइड में कर लेना है। उसके बाद आप अपने बालों को माथे के ऊपर से पीछे की ओर ले जाएं। फिर बाल जब खत्म हो जाए तब उन्हें वहां हेयर क्लिप से दबा दें।
How to get frizz free hair
हेयर ऑयल ट्राई करें (Try hair oil)
अगर आप अपने बालों के रूखेपन से परेशान हैं, तो आप रात में अपने बालों में थोड़ा सा हेयर ऑयल (Hair straightening tips) लगा कर सोए। ऐसा करने से आपके बाल हाइड्रेटेड रहेंगे और आपके बालों को पोषण भी मिलता रहेगा।
इसके अलावा अगर आप अपने बालों के तैलीय होने से परेशान है तो कोई हल के तेल का इस्तेमाल करें ताकि बालों में भारीपन ना आए। लेकिन आप अपने बालों के लिए स्प्रे इत्यादि का प्रयोग नहीं करें तो बेहतर है।
सिल्क स्कार्फ का इस्तेमाल करें (Use Silky Scarf)
जब आप अपने बालों को चारों तरफ से मोड़कर पिनअप कर लिया है तो उसके बाद उसे फाइनल रूप देने के लिए किसी सिल्क स्कार्फ का इस्तेमाल करें। सिल्क स्कार्फ के इस्तेमाल से आपको रात में सोने में आसानी होगी। यह रात में आपके बालों को प्रोटेक्ट करने और ज्यों का त्यों बनाए रखने में मदद करता है।
कई बार होता है कि हम अपने बालों को ट्रीटमेंट के द्वारा सीधा कराते हैं और केयर ना करने की वजह से हमारे बाल फिर से पहले जैसे मुड़े हुए हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं चाहते हैं कि आपके बाल एकदम सीधे दिखे तो आप इन उपायों को आजमा सकते हैं। इन तरीकों के द्वारा आप अपने बाल को एकदम सीधा रख सकते हैं। ऐसे में आप अपने बालों में आसानी से कंघी कर सकते हैं और कोई भी स्टाइलिश लुक देकर उन्हें मैनेज कर सकते हैं। तो अब बिना देर किए आप भी अपनाएं इन आसान टिप्स को, और बनाए अपने बालों को स्टाइलिश और ख़ूबसूरत।