Banana Scrub for Shiny Skin : केले के फ़ायदे ही फ़ायदे हैं। अगर आपके केले के स्क्रब का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो इससे आपको डेड सेल्स और रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगी।
केला स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य और त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। केला त्वचा के लिए एक्सफोलिएटर का काम करता है और इससे त्वचा को नमी मिलती है। जिन्हें भी त्वचा से जुड़ी समस्या है वह अपनी त्वचा के लिए केले का इस्तेमाल ज़रूर करते हैं। अगर आपकी त्वचा भी बहुत ज़्यादा सेंसिटिव है या आपको हमेशा एक्ने होते रहते हैं तो आप भी केले से बना स्क्रब (Banana Scrub for Shiny Skin) ज़रूर लगाएं। इस स्क्रब को आप हफ़्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। रूखी त्वचा पर अगर केले का स्क्रब लगाया जाए तो इससे त्वचा मुलायम हो जाती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल भी बाहर निकल आते हैं। वैसे तो केले को किसी भी टाइप के स्क्रीन में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन ड्राई स्किन वालों के लिए यह ज़्यादा फायदेमंद होता है। तो आप भी तैयार हो जाइए अपनी त्वचा को ख़ूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए, क्योंकि हम बताने वाले हैं आपको 3 तरीक़े से केले का स्क्रब बनाने की विधि को। साथ ही बताएंगे इसके इस्तेमाल के फ़ायदे को।
1:– केला शहद स्क्रब (Banana Honey Scrub)
केले और शहद का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आप केले को अच्छे से मैश कर ले।
फिर इसमें शहद मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर ले।
उसके बाद इस मिश्रण में चीनी मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 1 मिनट तक मसाज करें।
अब आप अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले। उसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
2:– केला ओट्स स्क्रब (Banana Oats Scrub)
अगर आपकी त्वचा नेचुरल या कॉन्बिनेशन टाइप की है, तो आप केला ओट्स स्क्रब का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं।
अब इस स्क्रब के लिए केले को अच्छे से मैश करके उसे एक बाउल में निकाल लें।
अब ओट्स को पीसकर उसका पाउडर बना लें और केले में डालकर उसे अच्छे से गाढ़ा होने तक मिक्स करें।
आप इसमें कीवी के बीज को भी मिला सकते हैं।
अब आप इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ़्ते में दो बार अपने चेहरे पर कर सकते हैं।
केला दूध स्क्रब (Banana Milk Scrub)
केला दूध स्क्रब वैसी त्वचा के लिए ज़्यादा बेहतर है जो ऑइली या सेंसिटिव है।
केला दूध स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले आपको केले को छीलकर उसे अच्छे से मैश करना है।
अब केले में कच्चा दूध मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें।
उसके बाद इसमें अखरोट का छूरा मिलाएं और इसे लेकर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर स्क्रब करें।
अब आप इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद साफ़ पानी से चेहरे को धो लें।
केले के फ़ायदे (Benefits of Banana):–
अगर किसी को चेहरे पर एक्ने की समस्या है तो वह केले का इस्तेमाल कर सकता है। केला चेहरे को कूलिंग इफेक्ट देता है
केले में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जिससे स्किन में मौजूद एजिंग की समस्या दूर होती है।
केला का स्क्रब चेहरा पर इस्तेमाल करने से चेहरा अंदर तक साफ़ और मुलायम होता है।
केले में लगभग 75% पानी होता है, इसलिए केला चेहरे को अच्छे से हाइड्रेट करने का काम भी करता है।
केले में फास्फोरस और पोटेशियम भी पाए जाते हैं। इससे त्वचा टाइट और निखरी हुई दिखती है।
अगर आपके केले के स्क्रब का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा का पीएच लेवल मेंटेन रहेगा।
आप जब भी केले के स्क्रब (Banana Scrub for Shiny Skin ) का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें। और स्क्रब लगाने के के बाद चेहरे पर नारियल का तेल जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा में और भी ज़्यादा ख़ूबसूरती और निखार आएगी।