नितेश तिवारी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता। एक भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक तथा लेखक हैं। यह चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स और दंगल जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं
नितेश तिवारी बना रहे हैं रामायण?
हनुमान के अवतार में दिखेंगे सनी देओल।
‘गदर-2’ सनी देओल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म में 22 साल बाद लोगों की पसंदीदा ‘तारा सिंह’ और ‘सकीना’ की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिली थी. अब खबरें आ रहीं हैं कि सनी देओल बजरंगबली के अवतार में फैंस को चौंकाने वाले हैं. सनी देओल को हिन्दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है, पैंतीस साल और सौ से अधिक फिल्मों में एक फिल्मी करियर में सन्नी देओल ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।
सनी द्वारा बताया गया राशि बाजार में उनके द्वारा एक्सपेक्ट की गई राशि से काफी कम हैं क्योंकि सनी को ऑफर्स जो मिल रहे वो 75 करोड़ रुपए का ऑफर भी दे रहै है। सोर्स ने उस लीडिंग पोर्टल को आगे बताया, “वह दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक टॉप फिल्म मेकर के साथ एक एक्शन फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं और उन्होंने इसमें काम करने के लिए 75 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। फिलहाल बातचीत चल रही है।”
चारों प्रोड्यूसर्स न केवल सनी को रामायण में हनुमान के रूप में कास्ट करने के विचार पर हैं, बल्कि उनके किरदार पर एक स्पिन ऑफ भी बनाएंगे. रामायण भगवान हनुमान के जीवन का एक छोटा सा हिस्सा है, और कहानी के कई सारे वर्जन और फेज हैं. नितेश भगवान हनुमान पर एक स्टैंडअलोन फिल्म के साथ इसका पता लगाना चाहते हैं. वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए काफी एक्ष्कीटेड भी हैं. हालांकि अभी इस बात पर कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.