OTT क्या है ?
OTT की फुल फॉर्म ‘ओवर द टॉप‘ होती है. अब बात करते हैं कि इसका मतलब क्या होता है? किसे ओटीटी प्लेटफॉर्म कहते हैं? दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है, जो कुछ और प्लेटफॉर्म्स की मदद से आपके लिए फोन पर ही तमाम तरह की फिल्में, सीरीज और शो उपलब्ध कराता है आज के समय में अगर कोई बोर हो रहा है तो वह जब चाहे फोन उठा कर अपने मन के मुताबिक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज, शोज और फिल्म देख सकता है. ओटीटी ने मनोरंजन को काफी आसान कर दिया है ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको रोमांटिक, थ्रिलर, एक्शन से लेकर तमाम तरह के कंटेंट की फिल्में, सीरीज और शो मिल जाते हैं. दुनियाभर के कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं – Netflix, Prime Video, Hotstar आदि। कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है. वहीं, कुछ प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी हैं जहां आपको कुछ या फिर सारा ही कंटेंट फ्री में मिल जाता है. ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी, सीरीज या शो देखने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत भी पड़ती है।
भारत में नंबर 1 वेब सीरीज कौन सी है 2023 ?
“द लास्ट ऑफ अस‘ एक पोस्ट-एपोकेलिप्टिक ड्रामा सीरीज है, जिसे आईएमडीबी ने 2023 की अपनी टॉप रेटेड टीवी सीरीज में पहले नंबर पर रखा है। यानी यह इस साल की टॉप रेटेड टीवी सीरीज है।
टॉप 10 वेब सीरीज है ?
- ब्रेकिंग बैड
- गेम ऑफ थ्रोन्सद
- फैमिली मैन
- द बॉयज
- डेयरडेविल्स
- मिर्जापुर
- सेक्रेड गेम्स
- ब्रीथ
- द वॉकिंग डेड
- अफसोस
पंचायत की फुल कास्ट
पंचायत वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), चंदन रॉय ( विकास सचिव सहायक), नीना गुप्ता (मंजू देवी), दुर्गेश कुमार ( भूषण), रघुबीर यादव ( ग्राम प्रधान), फैसल मलिक (प्रहलाद पांडेय), सानविका ( रिंकी) हैं
पंचायत सीजन 3
कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनका नाम आज भी लोगों की जुबां पर छाया रहता है. इन्हीं में से एक है पंचायत वेब सीरीज(Panchayat Web Series). जिसकी दमदार कहानी के साथ उसके कैरेक्टर खूब चर्चा में रहे. पंचायत का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था. जिसके धमाल मचाने के बाद 20 मई 2022 को इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों पर जादू चला चुका है, जिसके बाद अब ओटीटी व्यूअर्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं