करवाचौथ पर पत्नी को दें आर्थिक सुरक्षा योजाना का तोहफा, उम्र भर के लिए आएगा काम, इससे बुरे वक्त में उसे मिलेगी मदद

Sumandeep Kaur
4 Min Read
karva-chauth-a-gift-of-financial-security-to-your-wife

इस योजना की शुरुआत सिर्फ 2 साल के लिए की गई है। इस योजना के तहत सभी महिलाएं 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकती। बता दें कि महिला सम्मान बचत पत्र खाते में 1,000 रुपये से लेकर 2,000,00 रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है। महिला सम्मान बचत पत्र केवल किसी बालिका या महिला के नाम पर ही बनाया जा सकता है। एक महिला या नाबालिग बच्ची के अभिभावक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना खोल सकते हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र 2023

इस योजना के तहत कोई महिला अपनी ओर से या किसी नाबालिग बच्ची की ओर से अभिभावक द्वारा खाता खुलवा सकती है. इस योजना पर 7.5% प्रति वर्ष की हाईएस्ट ब्याज दर दी जाती है, जिसे तिमाही आधार पर खाते में जमा किया जाएगा. कोई भी खाताधारक 1000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक सालाना जमा कर सकता है।

महिला सम्मान बचत पत्र कैसे खोलें

महिला सम्मान बचत पत्र किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को फिलहाल 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 के लिए शुरू किया गया है. इसमें कोई भी महिला एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा सकती है. हालांकि, दो अकाउंट खोलने के बीच में कम से कम तीन महीने के वक्त होना चाहिए।

महिला सम्मान बचत योजना 2023 क्या है

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र 2023 अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक दो साल के लिए उपलब्ध है। यह 7.5% प्रति वर्ष की चक्रवृद्धि तिमाही की निश्चित ब्याज दर पर दो साल के लिए महिलाओं या लड़कियों (नाबालिगों सहित) के नाम पर 2 लाख रुपये तक की अधिकतम जमा सुविधा प्रदान करेगा।

मेच्योरिटी पर भुगतान

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का खाता खोलने की तिथि से दो साल के बाद जमा राशि मेच्योर होती है. खाताधारक को उस समय लेखा कार्यालय में फॉर्म -2 में एक आवेदन जमा करके पात्र शेष राशि प्राप्त होगी

पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान बचत पत्र खाता कैसे खोलें

आवेदक को डाकघर पर जाना होगा।
खाता खोलने का फॉर्म भरें और जमा करें।
केवाईसी दस्तावेज़ (आधार और पैन कार्ड) जमा करें या केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करें।
निकटतम डाकघर में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि जमा करें या चेक जमा करें. इसके बाद खाता खुल जाएगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2023 के हिसाब से देखें तो इस स्‍कीम में 1,00,000 रुपए का निवेश करने पर 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से आपको मैच्‍योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप 1,50,000 रुपए डिपॉजिट करती हैं तो आपको दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे. अगर आप 2,00,000 रुपए का निवेश करती हैं तो 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से दो साल बाद आपको निवेशित रकम पर 32,044 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्‍योरिटी पर कुल 2,32,044 रुपए मिलेंगे।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *