आइए देते है हम आपको पूरी जानकारी अडानी ग्रुप के बारे में।
अडानी ग्रुप के MD & CEO – Angshu Malik
अडानी ग्रुप के Chairman – Gutam adani
अदानी ग्रुप एक बहुत बड़ा ग्रुप है अदानी ग्रुप को स्थापित करने वाले गौतम अडानी है। अदानी ग्रुप कोयला व्यापार,कोयला खाद्य तेल तथा बिजली निर्माता की कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है।
अदानी ग्रुप के नीचे अलग-अलग कंपनी काम करते हैं जैसे कि अडानी इंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पोर्ट्स और sez, अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल गैस, अडानी सीमेंट, यह कंपनी अडानी ग्रुप के under काम करती है।
अडानी एंटरप्राइजेज का क्या काम है?
समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन खाद्य तेल तथा बिजली निर्माता कम्पनी है। जिसका मुख्यालय मुम्बई में है। अडानी ग्रुप को स्थापित करने वाले गौतम अडानी है। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 10 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और अहमदाबाद के अरबपतियों में शुमार हैंइसका काम मीनिंग और ट्रेडिंग का था। लेकिन अडानी एंटरप्राइजेज एक नए बिजनेस के तौर पर भी काम करती है जैसे अडानी विल्मर जो फ्री प्रोसेसिंग में काम करता है उनको शुरुआत में सपोर्ट करता है
अदानी विल्मर की जानकारी।
अडानी विल्मर को जनवरी 1999 में शुरू किया गया था अडानी ने और सिंगापुर के एशिया ओके एग्रीकल्चर बिजनेस ग्रुप ने मिलकर इंडिया के अंदर अडानी विल्मर के नाम से नहीं कंपनी को स्टार्ट किया।
- यह कंपनी खाने योग्य तेल ब्रांडेड इन इंडिया फॉर्चून को बनाते हैं। जिसका घर-घर में इस्तेमाल होता है यह इंडिया का नंबर 1 तेल का ब्रांड है।
- मुंद्रा में इन्होंने एक बहुत बड़ी फैक्ट्री बनाई हुई है जहां पर आप एक साथ 5000 टन हर दिन रिफायनिंग ऑयल कैपेसिटी है।
- यह कैस्टर ऑयल को बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और साथ ही सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है।
- कंपनी ने अपने आप को अलग-अलग प्रकार से फैलाया हुआ है कंपनी के इंडिया के अंदर 22 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अलग-अलग 10 स्टेट में है।
- यह कंपनी टॉप 10 कंपनी में आती है नंबर 1 कंपनी है मार्केट में खाने योग्य तेल बनाने वाली। इस कंपनी के साथ 5500 se ज्यादा कंपनी जुड़ी हुई है।
क्यों गिर रहे है शेयर्स ?
अडानी एंटरप्राइजेज = 77रु पर टूट गया 2200 रूपए खड़ा हो गया है।
अडानी ग्रीन एनर्जी = 31 रु पर टूट गया 880 रुपए पर खड़ा हो गया है।
अडानी विल्मर = 327 से ओपन हो कर 315 पर आकर खड़ा हो गया है।
अडानी विल्मर
कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है, लगभग 50 करोड़ के मुनाफे के सामने 130 करोड़ का घाटा पेश किया है। लास्ट में कंपनी को 80 करोड़ का घाटा था और यह अब बढ़ता ही जा रहा है और कंपनी का कहना है कि खानेयोग्य तेल का कारोबार ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी ने कहा कि फिर हमारी कंपनी को परफेक्ट मिलेगा और जल्द ही मिलेगा।