देने आ रही है टक्कर टाइगर-3 “पठान”, “जवान” जैसी फिल्म को. दिवाली के मौके हो रही है रिलीज और फिल्म की रिलीज होने से पहले ही 5 नवंबर से शुरू हो गई है एडवांस बुकिंग। और एडवांस बुकिंग पर क्या यह फिल्म दे पाएगी टक्कर पठान को? तो आईए जानते हैं इसके बारे में……..
टाइगर 3 ये है बॉलीवुड का फेस्टिवल जो आ ही गया जिसका नाम सालों-साल लिया जाएगा इंडियन सिनेमा में. क्योंकि फिल्म के पास बहुत ताकत है “कम बैक की-सलमान इस कम बैक” इस फिल्म ने एक पोस्ट के जरिए तहलका मचा दिया है और सुनने में आ रहा है कि टाइगर वर्सिस पठान की तैयारी भी परदे के पीछे नजर आ रही है और आपको बता दे तो टाइगर 12 नवंबर यानि दिवाली के मौके रिलीज होगी।
फैंस को टाइगर 3 का बहुत इंतजार है अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं फिल्म को रिलीज होने में और फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है इसे बहुत अच्छा रिस्पांस नजर आ रहा है कल यानी 5 नवंबर को एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो रोमटे खड़े हो गए थे कामल का ट्रेलर था।
फैंस ने बेहद पसंद किया। टाइगर 3 की टिकट बहुत तेजे से बिक रही है और मनीष शर्मा की डायरेक्शन में फिल्म बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है आदित्य राज चोपड़ा ने। फिल्म में हमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। तो वहीं शाहरुख खान का भी एक स्पेशल कैमियो रोल दिखाई दे रहा है और साथ ही है रितिक रोशन का भी कैमियो देखने को मिलेगा।
तो बात करती है फिल्म के बजट की
अगर हम बात करें फिल्म के बजट के बारे में तो काफी हाई-फाई बजट है फिल्म का. 300 करोड़ से भी ज्यादा यह फिल्म बनी है और फिल्म के प्रमोशन में भी काफी ज्यादा खर्च किया गया है और फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर रिलीज करने का इरादा है।
एडवांस बुकिंग
तो आई बात करते हैं कुछ शहरो
दिल्ली- अगर बात करें दिल्ली की तो वहां 6% की बुकिंग थी पर अब 10% हो गई है फिल्म के पास 730 शो है जिसमें 35 ऑलमोस्ट फुल हो गए हैं।
मुंबई- अगर बात करें मुंबई के बारे में. मुंबई के अंदर 7% और फिल्म के पास 840 शो हो चुकी है.ऐसे ही बहुत सारे शहरों में एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है और बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है टाइगर 3 मूवी की बुकिंग अब तक पांच करोड़ की एडवांस बुकिंग कर चुकी है 24 घंटे में। और यह फिल्म की ओपनिंग 700 करोड रुपए की रहेगी और यह फिल्म तीन भाषाओं में रहेगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू में होगी।
तो आईए बात करती है फीस के बारे में
सलमान खान कटरीना कैफ इमरान हासमी (विल्लन)
70 करोड़ 10 करोड़ 5 करोड़
और साथ ही कहा जा रहा है शाहरुख़ ने टाइगर-3 में रोल करने के लिए कोई फीस नहीं ली है शाहरुख़ का 20 मिंट का रोल है। और कहा जा रहा है सलमान ने भी पठान में रोल करने के लिए कोई भी फीस नहीं थी।