जीनत अमान एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने हिंदी फिल्म का रूप बदल कर रख दिया। 70 और 80 के दशक में वह काम कर दिखाया जो आगे जाकर बहुत सी हीरोइनें का रास्ता बना जीनत अमान का जन्म 19 नवंबर 1951 को मुंबई में हुआ था। और इनका बचपन भी मुंबई शहर में ही बीता था 1970 में जीनत अमान ने मिस एशिया पेसिफिक जीता था और जैसा इनका बचपन था यह सोचना भी मुश्किल था। कि यह फिल्मों में जाकर इतना नाम कमा सकते हैं उनके पिता खुद एक एक्टर थे उनके बचपन में ही उनके माता-पिता अलग हो गए थे।
उनकी माता ने एक जर्मन आदमी से शादी करी थी. जीनत अमान की पढ़ाई पंचगनी में हुई और इसके बाद इन्होंने यूनिवर्सिटी ज्वॉइन करें 18 साल की उम्र में जब यह लौट कर हिंदुस्तान आए तब उन्होंने एक फैशन मैगजीन से नाता जोड़ा और उसके बाद मॉडलिंग शुरू करें और उनके पिता के दोस्त ने जीनत अमन को एक फिल्म हलचल में काम दिया पर वह फिल्म ज्यादा नहीं चली और जीनत अमान ने मन बना लिया था कि यह वापस जर्मनी चली जाएगी।
फिर उसके बाद देवानंद साहब फिल्म बनाना चाहते थे “हरे राम हरे कृष्णा”और काफी एक्ट्रेस को इस फिल्म में देवानंद साहब की बहन का रोल करने को कहा पर उन्होंने मना कर दिया और यह मौका मिला जीनत अमन को और फिर इन्होंने इतिहास रच दिया और इस फिल्म के लिए इन्हें अवार्ड से भी नवाजा गया और शिवानंद साहब के साथ इनकी जोड़ी खूब जमीं। बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ इन्होंने काम किया। इन्होंने अपनी अदा का जादू हर तरफ बिखेर दिया था।
आईए जानते हैं जीनत अमान की बीमारी के बारे में
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी आंखों को लेकर कुछ पोस्ट किया है और उनकी इस पोस्ट पर काफी सारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी रिएक्शन दिया है। ज़ीनत अमन 70 के दशक की ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अपनी अदा से फैशन में काफी सुर्खियां बटोरी है। हाल ही में जीनत अमान की आंखों की सर्जरी हुई है जिसके बारे में उन्होंने बताया है जीनत अमन को 40 साल पहले एक चोट लगी थी। जिसकी वजह से वह पिटासिस नाम की बीमारी की शिकार हो गई थी। और इस वजह से उन्हें देखना धीरे-धीरे कम हो रहा था। जीनत अमान का ऑपरेशन मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में हुआ है. यहां वे कुछ दिन एडमिट भी रही। जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ के बारे में बताया और साथ ही पिटोसिस आँख से जुड़ी बीमारी के बारे में भी बताया है। जीनत अमान ने बताया कि लोग आंख की वजह से उन्हें अलग नजर से देखने लगे थे और ताने कसने लगे थे।
पिटोसिस क्या है ?
पिटोसिस आंखों से जुड़ी एक बीमारी है. जिसमें आंखों की ऊपरी पलक झुक जाती है या लटक जाती है और या फिर इसकी वजह से रोगी को धुंधला दिखने लग जाता है। जीनत अमान ने अपनी स्टोरी पर एक एक्शन लिखा है “उन्होंने कहा 18 में 2023 को मैंने vogue india cover के लिए शूटिंग की थी 19 में 2023 को मैं सुबह जल्दी उठी और एक छोटा सूटकेस पैक किया और फिर zahaan और cara मुझे हिंदूजा हॉस्पिटल ले गए।
पिछले 40 साल से मैं एक बीमारी से जूझ रही थी और इसे बाहर निकाल फेंकने का समय आ गया था। मुझे पिटोसिस नाम की बीमारी है। जो कई समय पहले लगी चोट का नतीजा है उसे चोट से मेरी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां खराब हो गई थी। और जिसकी वजह से मेरी पलके और भी झुक गई थी और कुछ साल पहले ही इतनी झुक गई कि मुझे देखना कम हो गया था। जीनत अमान ने आगे लिखा कि जब किसी का कैरियर उसकी शक्ल सूरत पर आधारित होता है. तो उसमें इस वजह के बदलाव स्वीकार करना मुश्किल होता है। मैं जानती हूं इस पीटोसिस ने मेरे अफसर को सीमित कर दिया। लोगों ने मुझे अलग नजरों से देखा। मैं गॉसिप का जरिया बनी। लेकिन मुझ पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। जीनत अमान के इस पोस्ट पर फैंस और स्टार्स के खूब कमेंट्स आए।
डायरेक्टर फरहान खान ने लिखा
“आप हमेशा से ही खूबसूरत है मगर मैं खुश हूं कि आपने ऐसा किया”
काजोल ने लिखा
“यू आर ट्रॉली एंड इंस्पिरेशन प्लीज टेक केयर ऑफ़ योरसेल्फ”