Redmi में स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में अगले पेज का सेट में के 70 सीरीज के रूप में जल्दी-जल्दी करने वाली है। रेडमी k60 इसमें पहले पावरफुल सीरीज सीरियस रही है। जिसके सक्सेस अब रेडमी में K70 का Redmi का फैंस को इंतजार होगा। इस सीरीज में एक कथित मॉडल रेडमी k70 के बारे में लेटेस्ट अपडेट मिला है। खबर है की सीरीज के 70 के 70 pro और के 70e मॉडल शामिल होंगे। यहां रेडमी के 70 फोन में स्पेशल फंक्शंस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
रेडमी k70 की बैट्री कैपेसिटी 5500 mAh की कही जा रही है। जो की बड़ी क्षमता में आती है कंपनी इसके साथ ही साथ में 90 wat फ़ास्ट चार्जिंग भी दे सकती है। रेडमी k70 के बारे में बात करें तो फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC देखने को मिल सकता है। जबकि k70 प्रो में जो की सीरीज का टॉप वैरियंट होगा इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
रेडमी फ़ास्ट चार्जिंग
रेडमी k70 प्रो में 90 वॉट नहीं बल्कि 120 फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट कंपनी दे सकती है। ऐसा अनुमान यह लगाया क्या है कि कंपनी ने सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में अभी तक संकेत नहीं दिया लेकिन अफवाह है कि इससे नवंबर में ही मार्केट में उतर जा सकता है। इससे पहले सीरीज में स्मार्टफोन को आईएमईआई डेटाबेस में कथित तौर पर स्टॉप किया जा चुका है। कंपनी सीरीज में हाई क्वालिटी कैमरा सेंसर इस्तेमाल करेगी ऐसी चर्चा है जल्दी कंपनी इसके बारे में कुछ घोषणा भी कर सकती है।
आसानी से खरीदने का तरीका
इसके अलावा अगर आप रेडमी का कोई बढ़िया नोट 12 प्रो प्लस 5G खरीदना चाहते हो तो इस पर विचार कर सकते हैं फोन को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर फिलहाल ₹6000 के डिस्काउंट के साथ 27999 में लिस्ट किया गया है। फोन को हर महीने में 4667 रुपए no emi cost के दौरान भी खरीदा जा सकता है। इस तरह आपके ऊपर एक बार बोज नहीं पड़ेगा और धीरे-धीरे करके आप पैसे भी दे सकते हो।
रेडमी k70 के फंक्शन
Display: 6.72 inches, 1440 x 3200 px, 144 Hz Display with Punch Hole
Processor: Snapdragon 8 Gen3, Octa Core Processor
RAM: 8 GB
Battery: 5120 mAh Battery with 150W Fast Charging
Camera: 50 MP + 32 MP + 5 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
OS: Android v14
Fingerprint scanner: In-screen fingerprint scanner
इसके इलावा
Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
50MP Sony IMX707 sensor paired with a 3.2x telephoto lens
2K resolution
120Hz refresh rate
526 ppi