किस्मत में बड़ी अजीब होती है जब किसी चीज की जरूरत होती है तब मिलती नहीं और जब सब कुछ नॉर्मल होता है तब बड़े अच्छे से पलटते हैं। ऐसा ही एक केस पंजाब से सामने आया है और वह व्यक्ति 4 घंटे के अंदर-अंदर करोड़पति बन गया। उनकी किस्मत चांदी की तरह चमक ही गई।
जी हां यह मामला पंजाब के होशियारपुर से एक किसान का है जिनका नाम शीतल सिंह है होशियारपुर में अपनी दवाई लेने के लिए आए और इस बुजुर्ग की ढाई करोड रुपए की लॉटरी लगी इसका रिजल्ट आने पर लॉटरी विक्रेता इसके अग्रवाल वाले उन्हें फोन कर जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने ग्रीन व्यू पार्क के बाहर एक स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीदा था।
इस टिकट ने केवल चार घंटे बाद शीतल सिं की किस्मत को चमका दिया। शीतल सिंह को लाटरी स्टाल के मालिक ने बताया कि उन्होंने बंपर जीत हासिल की है। और इसके बारे में शीतल सिंह को यकीन नहीं आया तो वे फिर से उसी दुकान पर वापस गए। और सारा कुछ चेक किया तो फिर उन्होंने यकीन किया। क्योंकि उन्हें बहुत टाइम हो गया था लोटरी डालते हुए। और जब उन्होंने अपने घर वालों को बताया तो उनकी सारी फैमिली भी झूम उठी और सब लोग उन्हें बधाइयां दे रहे थे।
उन्होंने मीडिया में बताया कि हमारे घर पर सभी बहुत खुश है और आसपास के लोग हमें बधाई देने आ रहे हैं और शीतल सिंह के परिवार ने कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था। कि हम करोड़पति बन जाएंगे और हम इतनी बड़ी लॉटरी को जीत पाएंगे। और वही शीतल सिंह ने कहा कि मैं एक आम किसान हूं हम खेती करकर अपनी जिंदगी चल रही थे। लेकिन आज मैंने एक लॉटरी खरीदी और 4 घंटे के अंदर-अंदर ही में करोड़पति बन गया।
इस सारी रकम का मालिक बन गया. मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं और वही लाटरी स्टाल मलिक ने उन्हें बर्फी का डब्बा खोलकर उनका मुंह मीठा करवाया। शीतल सिंह का परिवार बहुत छोटा सा परिवार है। वह बहुत सालो से खेती के सहारे अपने घर का खर्चा चला रहे हैं परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है सभी शादीशुदा है उनके बेटे विदेश में रहते हैं।
तो वही लोटरी वाले व्यक्ति ने कहा की इस बहुत कम हुआ है जो 4 घंटे में ही किस्मत चमक जाए में बहुत खुश हो उनके लिए और हमारी शॉप में ऐसा 4 बार हुआ है।