सांपों की तस्करी के मामले में एल्विस की गर्दन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसके पीछे सांपों से जुड़े मामले में सिंगर फैजलपुरिया का भी नाम आ रहा है। माना जा रहा है कि मामले की जांच में सिंगर फैजलपुरिया तक भी पहुंच सकती हैं। इसका कारण एक वायरल वीडियो है जिसकी पहले भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी बता दे कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी की PFA संस्था की स्टिंग के बाद गुरुवार को पांच सपेरे पकड़े गए थे।
जिनके पास से 20 मिलीग्राम सांपों का जहर मिला था। और 5 कोबरा और बाकी दूसरे सांप भी थे। इनका कनेक्शन बिग बॉस विनर और यूट्यूब एलविश यादव से जोड़कर सेक्टर 49 स्टेशन में PFA ने केस दर्ज करवाया था PFA ने इस स्टिंग की तैयारी करीब 5 महीने पहले शुरू कर दी थी। टीम के सदस्यों की माने तो उसे समय गुड़गांव का एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो सिंगर फैजल पुरिया की शूटिंग साइड का था। यहां एलविश यादव भी पहुंचे थे। इसमें खुले आम सांपों के साथ वीडियो ग्राफी हुई थी।
इन सांपों को सपेरों का एक ग्रुप लेकर पहुंचा था। गुड़गांव के रहने वाले फैजलपुरिया एक नामी सिंगर है। वह एक सॉन्ग से चर्चा में आए थे “लड़की ब्यूटीफुल करगी चूल” और उनका असली नाम राहुल यादव है बताया जा रहा है कि PFA ने एलवीश यादव और फैजलपुरिया के खिलाफ गुड़गांव के कमिश्नर को शिकायत दी थी। आरोप है कि गुड़गांव पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। PFA ने शिकायत की कॉपी बतौर प्रूफ नोएडा पुलिस को दिया है।
माना जा रहा है कि नोएडा पुलिस इस शिकायत को भी अपनी जांच के दायरे में ले सकते हैं। इस तरह केस में एलविश के साथ यह फैजलपुरिया तक जांच पहुंचती नजर आ रही है। इसी बीच विवाद बढ़ने पर एलवीश ने सफाई भी दी और साथ ही भाजपा संसद में मेनका गांधी पर मानहानि का केस करने की बात कही है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को झूठ बताया है। और कहा कि उनका इसके से कोई लेना देना नहीं है. इधर पुलिस और वन विभाग की जांच में सामने आया है कि PFA की शिकायत पर बरामद किए गए सारे सांप राजस्थान और छत्तीसगढ़ से ले गए हैं। बता दे की दो मोहें सांप बेलपत्र पराई श्रेणी में आते हैं। इसीलिए उनकी कीमत करोड़ों में है और दूसरे सांपों की कीमत लाखों में है।
एलवीश यादव से पूछताछ जारी है मंगलवार को देर रात तक पूछताछ की गई और उसमे उन्होंने कहा की उन्हें सांप पसंद है और नॉएडा पुलिस की जांच जारी है।