जिस अरबपति बेटे के बाप को झगड़ा के बाद किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर हो गए थी। आज उस बेटे ने अपनी पत्नी को भी तलाक दे दिया और वापस अपनी कंपनी में घुसने की इजाज़त तक नहीं थी।
अपने रेमंड ग्रुप का तो नाम सुना ही होगा भारत के अरबपति और कारोबारी रेमंड टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया ने हाल ही में कहा है कि यह दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है। दरअसल उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। 32 साल तक साथ निभाने के बाद गौतम और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने अलग होने का फ़ैसला लिया है। ख़ुद गौतम सिंघानिया ने अनाउंसमेंट की है. गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहाँ है। कि शादी के 32 साल बाद हम दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं और यह आपकी सहमति से हो रहा है।
क्या थी वज़ह डाइवोर्स की?
गौतम ने लिखा है कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से अलग-अलग रास्ता अपनाने का फ़ैसला लिया है। हमारे लिए इस साल की दिवाली पहले की जैसी नहीं है. एक कपल के तौर पर 32 साल साथ रहकर माता-पिता के तौर पर ग्रो होता रहा और हम हमेशा एक दूसरे के लिए मजबूती के साथ बने रहे हमारे कमिटमेंट और भरोसे के सफ़र में दो सबसे खूबसूरत जुड़ाव भी आए सिंघानिया ने पोस्ट में दोनों बेटियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि भले ही हम दोनों अलग हो रहे हैं लेकिन अपनी बेटी निहरिका और लीसा सिंघानिया की देखरेख पहले की तरह दोनों करते रहेंगे। निहारिका और लिसा के लिए जो अच्छा होगा। वह हम दोनों करेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके परिवार के इर्द-गिर्द बहुत सारी अफ़वाए और गॉसिप चल रही है। उन्होंने लोगों से अलग होने के इस फैसले का सामान करने की अपील की है। गौतम सिंघानिया ने कहा है कि मेरी रिश्तो को सुधारने में सभी लोगों का सहयोग चाहिए। सोशल मीडिया एप्स पर भी काफ़ी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि नवाज मोदी रेमंड कंपनी के बाहर गेट पर खड़ी हुई है। जो उन्हें अंदर जाने की इजाज़त भी नहीं दी जा रही है।
आख़िर क्यों तोड़ रहे हैं रिश्ता?
दरअसल गौतम और उनकी पत्नी के बीच दिवाली की पार्टी को लेकर झगड़ा हो गया था सिंघानिया ने थाने में मौजूद फार्म हाउस पर दिवाली की पार्टी रखी थी पत्नी को भी पार्टी में इनवाइट किया गया था बाद में नवाज ने कहा कि जब वह वहाँ पहुँची तो उन्हें अंदर जाने की भी इजाज़त नहीं मिली और वह वही गेट पर बैठकर इंतज़ार कर रही थी।
गौतम सिंघानिया की संपत्ति
गौतम सिंघानिया की 11000 करोड रुपए की संपत्ति है। रेसिंग कार के शौकीन है गौतम सिंघानिया। गौतम सिंघानिया के पिता यानी विजय सिंघानिया ने रेमंड ग्रुप को बनाया था।