पीपीएफ एक ऐसी बचत योजना है जिसके सहारे हम पैसे इकट्ठे कर सकते है। अपने और अपने बच्चों की भविष्य को सुधार सकते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।ये योजना 1968 में वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा शुरू किया गया था। योजना का मुख्य उद्देश्य पेशकश करके छोटी बचत जुटाना है आयकर लाभ के साथ उचित रिटर्न वाला निवेश।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है?
पीपीएफ सबसे अच्छा और लंबे समय तक पैसे जमा करने का एक अच्छा साधन है. क्योंकि यहां पर जो आपका पैसा है 100% सरकार के पास सुरक्षित रहता है। उसी के साथ-साथ जो बैंक FD में आपको इंटरेस्ट मिलता है उससे भी ज्यादा इंटरेस्ट आपको मिल जाता है। और साथ में ही आप इनकम टैक्स में भी लाभ ले सकते हैं जैसे कि जो भी पैसा आप इसमें लगाएंगे। उसकी भी आपको कटौती मिल जाएगी 80c के अंदर। उससे आप अपना टैक्स का पैसा कम कर सकते हैं. उसी के साथ-साथ जो इंट्रेस्ट मिलेगा और मैच्योरिटी पे आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा। वह पूरा का पूरा पैसा आपके लिए टैक्स फ्री होता है।
कौन-कौन इन्वेस्ट कर सकता है?
आपको बता दें कि जो व्यक्ति इसमें इन्वेस्ट करेगा। वह भारत का रहने वाला होना चाहिए और एक व्यक्ति एक समय पर एक ही खाता खोल सकता है चाहे वह पोस्ट ऑफिस में खोलें या बैंक में और इसमें आप जॉइंट अकाउंट नहीं खोल सकते है। और अगर आप अपने बच्चों का खाता खोलना चाहते हैं तो उसका अकेले का खाता खुलेगा।
पीपीएफ में जमा करने की सीमा
आप बता दे की आप कम से कम 500रु इसमें जमा करवा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आप 1.5 लाख 1 साल में जमा करवा सकते हैं। जब भी आप खाता खुलवाने जाएंगे तो आपको 500रु जमा करवाकर खाता खुलवाना पड़ेगा और यह 15 सालों के लिए का खाता होता है और हर साल आपको 500रु जमा करवाने होते हैं अगर आप किसी साल में पैसे जमा नहीं करवा पाए तो आपका खाता बंद हो जाएगा और 50रु जुर्माना पड़ जाएगा।
पीपीएफ में ब्याज की दर
अभी जो ब्याज की दर चल रही है वह 7.1% की चल रही है। पिछले 2.5 सालों से यही रेट ऑफ इंटरेस्ट चल रहा है तो आप जो अपना जो भी पैसा इसमें जमा कराएंगे उसके ऊपर 7.1% से इंटरेस्ट मिलता जाएगा।
कुछ ध्यान रखने वाली बातें
जब भी आप अपना पैसा पीपीएफ अकाउंट में जमा करवाते हैं तो 1 से 5 तारीख के बीच हर महीने जमा करवाएं।जैसे कि नवंबर चल रहा है और आप 10 नवंबर को पैसा जमा करवा रहे हैं. तो आपको नवंबर के महीने का ब्याज नहीं मिलेगा दिसंबर के महीने का ब्याज मिलेगा और जब भी आप अपना खाता खुलवाएंगे तो फाइनेंशियल ईयर यानी अप्रैल और मार्च में शुरू करवाई।
पीपीएफ में बच्चों के नाम पर खुलवा सकते हैं खाता
आप अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उनका पीएफ खाता खुलवा सकते हैं लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुताबिक हम दो जॉइंट खाते नहीं खोल सकते 18 साल तक बच्चों के खाते की जिम्मेदारी उसके माता-पिता की होती है। इसमें निवेश करने से बहुत से हम लाभ उठा सकते हैं। उसके भविष्य के लिए यह खाता बहुत फायदेमंद होगा और जब बच्चा बड़ा हो जाएगा तो पैसा निकालने और जमा करवाने की जिम्मेदारी उसकी होगी।
विकिपीडिया के अनुसार पीपीएफ की जानकारी: PPF Scheme According to Wikipedia