CRICKET WORLD CUP 2023
भारतीय टीम ने world cup को जीतने के लिए पूरी मेहनत करी थी। पर कुछ कमिया थी जो टीम इंडिया world cup की ट्रॉफी से दूर रह गए। 2013 से चली आ रही ICC ट्रॉफी जितने का इंतज़ार बहुत लंबा हो गया है। पिछली बार की तरह भी सभी को पूरी उम्मीद थी की भारतीय टीम ही world cup 2023 की विजेता बने गई और फिर से इतिहास रच देगी। पर ऐसा कुछ नहीं हो पाया। पर भारतीय टीम ने इस बार के world cup में अपना शानदार प्रदर्शन दिया था। लगातार 10 मैच जीते थे भारतीय टीम ने। पर कहा जा है की बैटिंग में कुछ कमिया रही है जिस से हम पीछे रह गए।
भारतीय टीम को ऑस्टेलिया से हार का साहमना करना पड़ा जो सभी के लिए एक सपने जैसा लग रहा था। 19 नवंबर 2023 अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ये मैच हुआ था। जहां सभी फिल्म स्टार्स और स्पोर्ट्स स्टार्स मौजूद थे और उसी के साथ 1.3 लाख फैंस पहुंचे हुए थे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में। और सभी बेहद दुखी हुए। और वही भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने बयान दिए। और उन्होंने ने बताया की किस कारण से हमें हर का साहमना करना पड़ा।
गौतम गंभीर के बयान
स्पोर्ट्सकीड़ा से जब गौतम गंभीर बात कर रहे थे। तो उन्होंने ने बताया की किस कारण हमें हर का साहमना करना पड़ा है। गौतम ने कहा की भारतीय टीम CWC 2023 जीत सकती थी पर उन में साहस की कमी दिखाई दे रही थी। और जिस टीम में साहस होता है वो ICC की ट्रॉफी को ले जाता है। और उन्होंने ने सभी की गलतियां भी बताई। और वही गंभीर राहुल की बैटिंग से भी खुश नहीं थे।
गौतम गंभीर ने कहा, “मैंने हमेशा यह कहा है कि सबसे साहसी टीम वर्ल्ड कप जीतती है। मैं समझ सकता हूं कि साझेदारी बनाने के लिए समय की जरूरत होती है लेकिन 11 से 40 ओवर बहुत लंबा समय होता है। किसी को इस बीच जोखिम उठाना चाहिए था। मैं वास्तव में चाहता था कि भारत के शुरुआती 6-7 बल्लेबाज आक्रामक रवैया अपनाते। भले ही आप 150 रनों पर ऑलआउट हो जाते, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन आपको अगर लगता है कि 240 रन का बचाव करते हुए आप वर्ल्ड कप जीत सकते हैं तो ऐसा नहीं कर सकते हैं।
और उन्होंने ने कहा की मैं ये बिल्कुल ही मानने के लिए त्यार नहीं हो की इतनी बेहरत टीम हार गई है जो बहुत ही दुःख वाली बात है। मेरे और सारे देश के लिए और वही गौतम गंभीर ने कहा की भारतीय टीम को पुरे देश वासियो को अगर रिजल्ट आपके फेवर में नहीं दिया जाता तब भी आप चैंपियनस हो सिर्फ जितने वाली टीम ही चैंपियन नहीं होती और उन्होंने ने कहा की अपने फर्स्ट मैचस और वो जो जर्नी थी उसको एन्जॉय (enjoy) करिये।