Tanisha Mukerji तनीषा मुखर्जी एक भारतीय अभिनेत्री हैं. वह काजोल की छोटी बहन हैं. तनीषा ने साल 2001 में ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई. इसके बाद तनीषा कुछ और फ़िल्मों में नज़र आईं,
Esha Deol ईशा ने कई फ़िल्मों में काम किया, लेकिन उनका फ़िल्मी करियर परवान नहीं चढ़ सका. 'न तुम जानो न हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', फ़्लॉप रहीं. कुछ फ़िल्में करने के बाद ही ईशा बॉलीवुड से गायब हो गईं
Daisy Shah साल 2010 में आई तमिल फ़िल्म वन्दे माथरम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. सलमान खान ने उन्हें साल 2010 में फ़िल्म वीर से लॉन्च किया था, जो कि फ़्लॉप रही.
Zareen Khan जरीन खान ने 12 साल के करियर में केवल 11 फिल्में की हैं. लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई।
Sonam Kapoor सोनम कपूर ने बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में काम किया है, लेकिन उनमें से कुछ ही फ़िल्में सफल रहीं. सोनम को बॉलीवुड की फ़ैशन क्वीन का टैग मिला, लेकिन उनकी फ़िल्में देखकर लोग अपना सिर पीटने पर मजबूर हो जाते थे
Shamita Shetty शमिता ने बताया है कि 'ज़हर' में काम करने के बाद, इंडस्ट्री ने उन्हें सार्थक भूमिकाएं नहीं दीं. उन्होंने कहा कि 'मोहब्बतें' के बाद उन्हें उम्मीद के मुताबिक काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने कई बार इंडस्ट्री में वापसी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
Soha Ali Khan उन्होंने अपने करियर में 34 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है. हालांकि, उनका फ़िल्मी करियर बहुत सफल नहीं रहा. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ़ एक हिट फ़िल्म दी.
Ameesha Patel अमीषा पटेल ने साल 2001 में आई फ़िल्म 'गदर' के बाद कई फ़िल्में कीं, लेकिन ये फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर सफल नहीं रहीं.
Lara Dutta 2002 में तमिल फ़िल्म अरासची से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, फ़ाइनेंशियल परेशानियों की वजह से यह फ़िल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी।