Highest Grossing Actor बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्मे
साल 2020 के बाद संजय दत्त ने कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, वह सिल्वर स्क्रीन पर सपोर्टिंग रोल या फिर निगेटिव रोल में दिखे।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सुपरस्टार यश की इस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
संजय दत्त की 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दीं. हालांकि, दोनों ही फिल्में बुरी तरह पिट गईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ की कमाई हो गई थी।
साल 2023 में संजय दत्त ने सुपरस्टार थलापति विजय की मूवी 'लियो' में काम किया था. फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने दुनियभर में 607 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
2022 में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जवान' में भी संजय दत्त ने काम किया था. हालांकि, फिल्म में उनका सिर्फ कैमियो था. रिलीज के बाद इस मूवी का दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ था।
Actor की फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो ये 3000 करोड़ से ज्यादा होता है।
थलापति विजय की 'मास्टर', 'बिजिल', 'वरिसु' और 'लियो' ने 1400 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह संजय दत्त कोरोना महामारी के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में इन सभी सितारों पर भारी पड़े हैं।
मान्यता औऱ संजय दत्त के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम इकरा औऱ बेटे का नाम शहरान है।