Bollywood के इन सितारों को मिला राम मंदिर उद्घाटन पर न्यौता | Ram Mandir invitation to Bollywood

Mukesh Saraswat
6 Min Read

अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 12:20 बजे होगा. इस दिन मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की अभिषेक समारोह होगा ,इस समारोह में इस खास मौके पर एक्टर्स, बिज़नेसमैन, राजनेताओं समेत कई हस्तियों को न्योता भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे. पीएम मोदी 22 जनवरी को ठीक 11 बजे राम मंदिर में परिसर में एंट्री करेंगे और 12 बजे पूजा के लिए बैठेंगे. इस कार्यक्रम के लिए 2 मंडप, 9 हवन कुंड, और 121 पुजारी होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त होगा. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये मुहूर्त चुना है.

इस समारोह में लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने क्रिकेटरों, उद्योगपतियों और अभिनेताओं जैसी हस्तियों को भी निमंत्रण दिया है ,राम मंदिर के लिए जो कार्ड भेजे जा रहे हैं, उस पर लिखा है…प्राण-प्रतिष्ठा समारोह। इसके अंदर एक पत्र है। इसमें लिखा है…आपको विदित ही है कि लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।

हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा बढ़ाएं, निवेदन है कि 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या पधारने की योजना बनाएं। जितना शीघ्र अयोध्या आएंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगी। विलंब से आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

23 जनवरी 2024 के पश्चात ही वापस जाने की योजना बनाएं। इस पत्र के अंत में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव, चंपत राय के हस्ताक्षर भी हैं। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए कई बॉलीवुड सितारों को न्योता भेजा गया है ,इनमें शामिल हैं ,अमिताभ बच्चन को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए न्योता मिला है.धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या शामिल होने जा रही है ,इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को भी श्रीराम की ‘प्राण प्रठिष्टा’ के लिए न्यौता भेजा गया है ,सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ स्टार्स प्रभास, यश और भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत को भी इस समारोह के लिए इनविटेशन दिया गया है ,इसके बाद खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार को भी अयोध्या जाने का न्यौता मिला है.

अक्षय के साथ ही अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना का नाम भी राम मंदिर उद्घाटन समारोह की लिस्ट में शामिल है , ढाई किलो का हाथ वाले एक्टर सनी देओल भी इस उद्घाटन समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं ,एक्टर के अलावा बॉलीवुड डायरेक्टर्स भी इस उद्घाटन में शामिल हो सकते हैं. इस लिस्ट में राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी का नाम शामिल किया गया है ,इस के बाद बात करे कपूर फॅमिली की तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला है.

अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए गायक सोनू निगम को निमंत्रण कार्ड भेजा गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्ड की झलक भी शेयर की है. सोनू निगम ने इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का मौका पाकर खुशी भी जाहिर की है, मशहूर टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को भी निमंत्रण कार्ड भेजा गया है , इसके इलावा 50 सालों के इतिहास में पहली बार रावण के पुतले का दहन करने वाली कंगना रनौत को निमंत्रण भेजा गया है ,खास बात है कि सभी आमंत्रित हस्तियां अयोध्या में आने को लेकर बहुत उत्सुक हैं।

इनमें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, निमंत्रण मिला है , फ़िल्मी सितारों के इलावा कई बिज़नेसमैन को न्योता भेजा गया है जिस में बिज़नेसमैन हैं , मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा, अनिल अंबानी, संजय सरावगी जैसे बडे बिज़नेसमैन के साथ 3000 वीवीआईपी लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत योग गुरु रामदेव का नाम भी इसमें शामिल है ,इस निमंत्रण कार्ड इलावा राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है, वो अयोध्या न आएं बल्कि अपने घर के पास ही बने मंदिरों में पूजा पाठ करें. या फिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर पर बैठकर टीवी पर देखें. उन्होंने अपील की कि इस दिन लोग अपने घर के बाहर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं.

Share This Article
Follow:
Mukesh Saraswat is Editor and Chief in Bwood tadka .He has total experience of 5 years in Mass Communication Media.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *