एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे पिछले दिनों अपनी सगाई को लेकर सोशल पर खूब सुर्खियों में रहीं हैं। वॉटर बेबी अलाना पांडे ने अब अपने मंगेतर आइवर मैक्क्रे के साथ बेहद ही रोमांटिक और बोल्ड वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो को देख कर फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया। पानी में अटखेलियां करती अलाना किसी जलपरी से कम नहीं लग रहीं थीं।
बेहद बोल्ड हैं अलाना
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर इस वीडियो में अलाना पांडे अपने मंगेतर आइवर मैक्क्रे के साथ काफी बोल्ड रोमांस करती नजर आ रहीं हैं। फैंस दोनों की इस रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। ये कपल कभी पूल में तो भी समंदर में तो कभी रेत पर एक दूसरे की बाहों में दिख रहा हैं। वीडियो में अलाना ने अपने ड्रीम मैन के साथ बीते दो सालों को सफर दिखाया है।
View this post on Instagram
मंगेतर संग शेयर किया ये रोमांटिक वीडियो
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें आइवर गर्लफ्रेंड अलाना को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आए थे। उन्होंने इस पल को खास बनाने के लिए इसे बड़े लेवर पर शूट करवाया था। एक खूबसूरत बीच पर उन्होंने मैरी मी लिखकर अलाना को डायमंड रिंग पहनाई थी। खुद अलाना ने इस प्रपोजल को सपने के सच होने जैसा बताया था।
View this post on Instagram
पिछले दिनों की थी सगाई
अलाना ने सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा..
‘अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करने जा रही हूं।
एक अन्य पोस्ट में अलाना ने लिखा..
‘जब तक मैं तुमसे मिली नहीं थी तब तक मैंने किसी शख्स से इतना प्यार करने का सोचा भी नहीं था।’
वैसे अलाना पांडे हमेशा अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियां में रहतीं हैं। अलाना ने बिते दिनों एक ऐसी तस्वीर शेयर की थी जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट गए। इस तस्वीर में वह समंदर के बीच खड़ी होकर एक बड़े से शंख से नहाती नजर आईं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी।