सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का फेवरेट क्विज शो बन चुका है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति रियालिटी शो के 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। 21 साल पहले बिग बी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़ पति 3 जुलाई साल 2000 को लेकर दर्शकों के बीच आए थे। पहली बार इस शो को रात 9 बजे टेलिकास्ट किया गया था । इन 21 सालों में इस शो ने हजारो हिंदुस्तानियों के सपने पूरे किए हैं। 1000 एपिसोड पूरे होने के दौरान अमिताभ की बेटी और उनकी नातिन को एक साथ देखा गया।
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियालिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने बिग बी से पूछा कि उन्हें 1000 एपिसोड पूरे करने पर कैसा लग रहा है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘ऐसा लग रहा है पूरी दुनिया बदल गई।’
जिसके बाद फ्लैशबैक दिखाया गया जिसमें इस शो के पहले करोड़पति से लेकर पहली महिला करोड़पति और जूनियर करोड़पति की झलक भी देखी गई। जैसे ही फ्लैशबैक खत्म हुआ वैसे ही बिग बी इमोशनल हो गए। फ्लैशबैक के खत्म होने के बाद बिग बी कुछ देर के लिए शांत हो गए । भावुकता उनकी आंखों से झलक उठी। लेकिन अचानक बिग बी दोबारा तैयार हुए और कहा बट अभी खेल खत्म नहीं हुआ है।
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति 13 में फिलहाल स्टूडेंट्स स्पेशल वीक चल रहा है। हाल के एपिसोड में हॉट सीट पर अरुणोदय को देखा गया जो अपनी मासूमियत और मिमिक्री से अमिताभ बच्चन का दिल जीत लेते हैं। इस नन्हे कंटेस्टेंट की मिमिक्री देखकर अमिताभ बच्चन हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
अमिताभ को मुश्किल वक्त में संभाला
आपको बता दें कि जिस समय कौन बनेगा करोड़पति शो टीवी पर आया था उस समय अमिताभ काफी मुश्किलों में फंसे हुए थे। ना तो उनके पास पैसा बचा था और ना ही फिल्मी करियर परवान पर था। मुश्किल वक्त में इस शो ने अमिताभ को एक बार फिर से लोगों के बीच लोकप्रिय किया। इस शो के माध्यम से अमिताभ ने छोटे पर्दे पर अपना नया अवतार दिखाया। दर्शकों ने भी अमिताभ की शैली और उनके अंदाज को ठीक उसी तरह से स्वीकारा जिस तरह से अमिताभ को बड़े पर्दे पर देखा करते थे। इसका नतीजा ये हुआ कि करोड़पति शो ने टीआरपी के सारे पैमाने तोड़ दिए। रात नौ बजे का स्लॉट दूसरे धारावाहिकों और डेली शॉप ने लिए कड़ी चुनौती बनता गया। कई शो आए और गए। लेकिन एक शो ऐसा था जिसने ना तो अपना समय बदला और ना ही उसकी ऑडियंस शो से दूर हुई। साल 2000 में शुरु हुई कहानी आज भी अनावरत जारी है।