यूनिक और अलग नाम रखने का ट्रेंड हॉलीवुड से ही बॉलीवुड में आया है। इस ट्रेंड को बहुत तेजी से इंडियंस ने फॉलो किया है। पहले जहां मीनिंगफुल नाम रखने का चलन था, वहीं अब बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के ऐसे नाम रख रहे हैं, जो अनकॉमन होने के साथ ही आमतौर पर नहीं सुनाई देते हैं।
बॉलीवुड के फेमस सेलेब्स ने अपने बच्चों के नाम केवल संस्कृत से ही नहीं बल्कि अरेबियन, इटेलियन और लैटिन लैंग्वेज से भी चुने हैं। यही नहीं, कुछ सेलेब्स ने तो अपने और अपने पार्टनर के नाम को मिलाकर ही अपने बच्चे का नाम रख दिया है। इन सेलेब्स किड्स के नाम से इंस्पायर होकर उनके फैंस भी अपने बच्चों के नाम इसी तरह से रखने लगे हैं। तो चलिए आपको आज हम कुछ ऐसे सेलेब कपल के बच्चों के यूनिक नाम का मतलब बताएंगे, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
बॉलीवुड के शाही कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर 20 दिसंबर 2016 को ‘छोटे नवाब’ तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया था। ‘तैमूर’ का मतलब अरेबिक में ‘लोहा’ होता है। हालांकि, जब इस कपल ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो काफी हंगामा भी बरपा था, क्योंकि तैमूर राजवंश का पहले शासक का नाम भी तैमूर था, और उसने 14वीं शताब्दी में भारत में जमकर लूटपाट की थी। हालांकि, ये मामला अब धीरे-धीरे शांत हो गया।
गौरी खान और शाहरुख खान
गौरी खान और शाहरुख खान के बहुत ही प्यारे तीन बच्चे हैं। जिनका नाम आर्यन , सुहाना और अबराम । कपल के बेटे का नाम आर्यन है जिसका अर्थ है ‘योद्धा’ और बेटी का नाम सुहाना है। सुहाना का मतलब ‘आकर्षक’ होता है। कपल का तीसरा बच्चा सेरोगेसी से हुआ और उनके तीसरे बच्चे के नाम नाम काफी यूनिक है। इनके तीसरे बच्चे का नाम अबराम है और एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अबराम के नाम का मतलब बताते हुए कहा था कि, अबराम का नाम पैगंबर अब्राहम पर आधारित है। साथ ही ये एक धर्मनिरपेक्ष नाम भी है। पैगंबर अब्राहम और राम को मिलाकर अबराम बना है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के ‘पावर कपल’ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी की बेटी का नाम आराध्या बच्चन रखा है। उनकी बेटी का नाम कपल के भारतीय संस्कृति से जुड़े होने का परिचय देता है। आराध्या का नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब है ‘पूजा योग्य’।
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा है। इस कपल ने अपने नाम के पहले अक्षर से जोड़कर आदिरा का नाम रखा है। आदित्य का ‘आदि’ और रानी का ‘रा’ जोड़ कर आदिरा नाम निकला है।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बेटे का नाम वियान रखा है। दरअसल, वे अपनी इस खुशी को एक प्रतीकात्मक नाम देना चाहते थे। वियान का मतलब होता है ‘जीवन और ऊर्जा से भरपूर’। वहीं, कपल ने अपनी बेटी का नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा रखा है। शिल्पा ने इसका मतलब बताते हुए लिखा था कि, यह नाम संस्कृत के ‘स’ और रशियन भाषा के ‘मीशा’ से मिलकर बना है, जिसका मतलब ‘भगवान जैसा होना’ होता है।
इमरान खान और अवंतिका मलिक
इमरान खान और अवंतिका मलिक ने अपनी बेटी का नाम इमारा मलिक खान रखा है। इस यंग कपल ने अपना बेटी के लिए बहुत ही प्यारा नाम ढूंढ़ा है। इमारा का मतलब होता है ‘मजबूत और दृढ़’। इस कपल ने अपने सरनेम को जोड़ कर अपनी बेटी का नाम रखा है।
सुजैन खान और ऋतिक रौशन
सुजैन और ऋतिक ने अपने दो बेटों के लिए बहुत ही यूनिक और मीनिंगफुल नाम चुने हैं। कपल के बड़े बेटे का नाम है रिदान, इसका मतलब होता है ‘बड़े दिल वाल इंसान’ और छोटे बेटे रिहान के नाम का अर्थ है ‘भगवान के चुने हुए लोग’।
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरन राव ने सरोगेसी के जरिये अपने बेटे आज़ाद राव को जन्म दिया है। आज़ाद का नाम आमिर के परदादा, मौलाना आज़ाद के नाम पर रखा गया, जो एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे। इस नाम का मतलब ‘मुक्ति’ से संबंधित है।