बॉलीवुड के वे स्टार्स जो बच्चों को पैदा करने के मामले में रहे बहुत ही आगे, किसी के 4 तो किसी के है 6 बच्चे

Shilpi Soni
6 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री हर बार किसी न किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है, और रहना भी चाहिए हमारी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने कई दिग्गज अभिनेता इस दुनिया को दिए। इस इंडस्ट्री के सभी दिग्गज कलाकारों की जिंदगी के बारे में अधिक से अधिक जानने का इच्छा हर किसी को रहती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे उन फ़िल्मी सितारों की जिन्होंने शादी के बाद 2 या 2 से ज्यादा बच्चे किये।

संजय दत्त

वैसे तो बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन संजय दत्त के बारे में कई ऐसी बाते हैं जो शायद आप नहीं जानते हो। संजय दत्त का जीवन हमेशा से ही विवादपूर्ण रहा है, साथ ही उनके पारिवारिक जीवन में कई भूचाल आए हैं, हालांकि उन सभी को संभालते हुए संजय दत्त अपने जीवन को बेहतर ढंग से जी रहे हैं। मौजूदा समय में संजय दत्त अपने तीन बच्चों और तीसरी पत्नी मान्यता के साथ अपनी जीवन का आनंद ले रहे हैं।

संजय दत्त और इनकी तीसरी पत्नी मान्यता के जुड़वा बच्चे हैं, जिनका नाम है इकरा और शहरान। जबकि पहली पत्नी ऋचा शर्मा से संजय दत्त के घर एक बेटी ने जन्म लिया था, जिनका नाम त्रिशाला दत्त है। संजय ने ऋचा के साथ 1987 में शादी की थी, हालांकि इसके बाद ब्रेन ट्यूमर के कारण 1996 में ऋचा शर्मा की मौत हो गई।

ऋचा शर्मा की मौत के बाद संजय दत्त ने साल 1998 में रिया पिल्लई के साथ दूसरी शादी की, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और साल 2005 में दोनों अलग हो गए।

शत्रुघ्न सिन्हा

1969 में फिल्म ‘साजन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया। एक और वजह से उनका नाम खूब खबरों में उछला, वो वजह थीं रीना रॉय। एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने ये बात मानी थी कि शादी के बाद भी उनके रीना के साथ संबंध थे। वहीं पूनम ने भी कहा था कि वो अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सब कुछ जानती थीं। इसके चलते दोनों में टकराव भी हुआ। लेकिन आखिरकार सब ठीक ही हो गया। शादी के बाद शत्रुघ्न के दो बेटे लव, कुश और एक बेटी सोनाक्षी हुई।

अनिल कपूर

 

अनिल कपूर 19 मई 1984 को सुनिता के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। अनिल कपूर ने सुनीता से उस वक्त शादी कर ली थी जब उनका करियर बन रहा था। इतने लंबे समय के बाद भी सुनीता और अनिल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं। दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार है। दोनो कि जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते है। वही दोनों के तीन बच्चे हैं। सोनम कपूर,रिया कपूर और बेटा हर्षवर्धन कपूर।

धर्मेंद्र

बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र अपने दौर में बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर थे। धर्मेन्द्र जैसे अपनी फिल्मों में मस्त मौला नजर आते हैं असल जिन्दगी में भी वह कुछ-कुछ वैसे ही हैं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनके दो अलग-अलग परिवार हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं, धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी की थी। जिनसे उन्हें चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजेता) है।

जब धर्मेन्द्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। धर्मेन्द्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। यह वह दौर था जब धर्मेन्द्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है।

शाहरुख खान

शाहरुख खान के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम है, शाहरुख खान अपने परिवार से खूब प्यार करते है। शाहरुख खान ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था अगर उनसे करियर और पत्नी के बीच चुनाव करना पड़ा, तो वह फिल्में छोड़ देंगे और गौरी को चुनेंगे। शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी की थी।

सैफ अली खान

सैफ अली खान ने पहली शादी बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अमृता सिंह से साल 1991 में की थी और ठीक 13 साल बाद 2004 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। अमृता सिंह और सैफ के दो बच्‍चे बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने बॉलीवुड में ‘बेबो’ के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की जिनसे उन्हें 2 बच्चे होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *