पोर्न स्टार्स काफी सुर्खियों में रहते हैं। वजह है उन्हें उस काम के लिए शोहरत मिलती है जिसे दूसरे लोग गंदा मानते हैं। सभी लोगों को लगता है कि पोर्न स्टार को सिर्फ एक काम करने के काफी सारा पैसा मिल जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है। बीते दिनों एक पोर्न स्टार ने अपनी आप बीती दुनिया को बताई।
जिसके मुताबिक किसी भी पोर्न स्टार को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भले ही इस काम के लिए काफी दौलत मिलती हो । लेकिन इस दौलत को पाने के लिए बड़ी कीमत भी अदा करनी होती है। आज हम आपको ऐसे ही एक पोर्न एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़कर एक ऐसे खेल को चुना जिसमे मर्दों की तूती बोलती है।
जिस शख्सियत की हम बात कर रहे हैं उनका नाम हैं जैस्मिन। जैस्मिन 90 की दशक में एक बड़ा नाम थी। क्योंकि इनका नाम हर किसी के जुबान पर था। पेशे से जैसमिन एक पोर्न स्टार थी। खूबसूरत इतनी की देखते ही दिल फिसल जाए। बस फिर क्या था पोर्न इंडस्ट्री के दलालों के चक्कर में एक हसीना फंस गई।
पैसों का ऐसा माया जाल बुना गया कि जैस्मिन की खुशबू कहां बिखर गई पता ना चला। जैसमिन ने पिछले दिनों खुद के अनुभव को साझा किया। हालांकि कि वो अब अपना पेशा छोड़कर कुश्ती की दुनिया में झंडे गाड़ रहीं हैं फिर भी पोर्न इंडस्ट्री की कड़वी यादें उनका पीछा नहीं छोड़ती।
जैसमिन ने शेयर की यादें
अनफ़िल्टर्ड नाम के पॉडकास्ट में जैस्मिन ने अपना अनुभव दुनिया को बताया। जैसमिन ने कहा कि ये वो यादें हैं जिसे आप शायद ही दोबारा सोचना चाहेंगे। इस दौरान जैसमिन ने एक साथ 300 मर्दों के साथ संबंध बनाए थे। लेकिन इस अनुभव को जैसमिन एक अच्छी याद के तौर पर सहेजकर रखना चाहती हैं। जैस्मिन के मुताबिक उन्होंने उस दौरान 10 घंटे लगातार काम किया था। ऐसा लग रहा था मानो कोई सर्कस चल रहा है। बस इंतजार था कि शूटिंग जल्दी से जल्दी खत्म हो। लेकिन एक के बाद एक शाट्स लगातार शूट किए जा रहे थे।
रेसलिंग में गाड़े झंडे
1990 के दशक में अमेरिका की सबसे मशहूर पोर्न एक्ट्रेस जैस्मिन ने इस दलदल से बाहर निकलने का फैसला किया और फिर रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा। जैस्मिन ने बताया कि पोर्न फिल्म इंडस्ट्री से खुश नहीं थी। जैस्मिन ने रेसलिंग देखी थी और उसमे ही काफी इंट्रेस्ट था। लिहाजा जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बनाया तो रेसलिंग को ही पेशा बनाने का सोचा। पहले तो लोगों ने जैसमिन को हल्के में लिया लेकिन बाद में जब धाकड़ों को जैसमिन रिंग में पटका तो दुनिया के सामने बड़ी मिसाल बन गई।