गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना कोई आसान काम नहीं हैं। बावजूद इसके बॉलीवुड में ऐसी कई हस्तियां हैं जिन्होंने ये कारनाम कर दिखाया है। आईए आपको मिलवाते हैं ऐसे ही कुछ सितारों से
1. शाहरुख खान
किंग खान का नाम गिनीज बुक में दर्ज है। ये खिताब उन्हें साल 2013 में 220.5 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई के लिए दिया गया था। शाहरुख ने बड़ी कमाई के साथ बॉलीवुड अभिनेता के रूप में फोर्ब्स की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
कैटरीना कैफ
2013 में कैटरीना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ । इस साल कटरीना ने 63.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का दर्जा हासिल किया था।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन का नाम भी गिनीज बुक में दर्ज है। बिग बी ऐसे पहले स्टार हैं जिन्होंने हनुमान चालीसा को रिकॉर्ड किया है।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने फिल्म के प्रमोशन के लिए सारी हदें पार कर दी थी। उन्होंने 12 घंटों के अंदर 18 सौ किलोमीटर लंबी यात्रा कर डाली। दिल्ली 6 के प्रमोशन के लिए वो अलग-अलग शहरों में गए। इस कारनामे के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया गया।
कुमार शानू
90 के दशक में सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक कुमार शानू ने वो कारनामा किया जिसे शायद ही कोई दूसरा सिंगर कर पाए। शानू ने एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड कर दिए। ये आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन फिल्म से नहीं बल्कि एक इवेंट के लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है। सोनाक्षी ने ऐसे इवेंट में हिस्सा लिया था जिसमे ज्यादातर लोगों ने एक साथ अपने नाखूनों को पेंट किया था। अभिनेत्री 2016 में नेल पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुईं। जिसमें 1328 महिलाओं ने भाग लिया.
ललिता पवार
ललिता पवार ने 70 साल तक फिल्मों में काम किया। उन्होने 12 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में छोटी बड़ी फिल्मों में भूमिकाएं निभाई हैं। इसी वजह से अभिनेत्री के रूप में सबसे लंबे फिल्मी करियर का गिनीज रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है।
जगदीश राज
फिल्मों में कैरेक्टर रोल काफी अहम माने जाते हैं। लेकिन एक इंसान सिर्फ एक ही रोल को कई फिल्मों में करे तो इसे आप क्या कहेंगे। जगदीश राज ने अपने नाम पर सबसे ज्यादा टाइपकास्ट अभिनेता होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है । जगदीश ने 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई।
अशोक कुमार
अशोक कुमार ने 63 वर्षों तक फिल्मों में काम किया है, उनका दूसरा नाम दादामुनि भी था। उन्होंने 1936 में ‘जीवन नैया’ से शुरुआत करने वाले दादामुनि को साल 1980 में आखिरी बार छोटे पर्दे पर देखा गया । प्रमुख भूमिकाओं में सबसे लंबे बॉलीवुड करियर के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है।
समीर अंजान
समीर ने बॉलीवुड को काफी हिट गाने दिए हैं। लेकिन जो रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है वो काफी अनोखा है। समीर ने 15 अगस्त 2015 तक 3524 गानों की रचना की है। समीर ने सांवरिया, आशिकी और कुछ-कुछ होता है फिल्मों में रिकॉर्ड ब्रेक करने वाले गाने दिए हैं।