शाही अंदाज में होगी कैट-विक्की की शादी, तीन दिनों तक चलेगा जश्न, एक रात का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। इसके लिए दोनों ने खास तैयारियां की है। दोनों ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए जो डेस्टिनेशन चुना है वो है सवाई माधोपुर से 35 किलोमीटर दूर की हेरीटेज प्रॉपर्टी चौथ का बारवाड़ा। ये प्रॉपर्टी 700 साल पुरानी है। इस प्रॉपर्टी को चुनने की खास वजह यहां का लोकेशन और वीआईपी गेस्ट के लिए सिक्योरिटी है। इस हेरिटेज में दोनों कपल 6 दिसंबर के बाद एक दूसरे के हो जाएंगे।Katrina Kaif with Vicky Kaushal

खबरों की माने तो कैट और विक्की ने तीन दिनों के लिए इस पूरी जगह को बुक किया हुआ है। 6 तारीख को दोनों कपल इस जगह पर पहुंच जाएंगे। शादी का उत्सव 7 दिसंबर से शुरु होगा इस दिन संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद 8 दिसंबर को दुल्हे और दुल्हन को मेहंदी लगाई जाएगी। मेहंदी के बाद आएगी शादी वाली रात। यानी 9 दिसंबर को कैट-विक्की एकदूजे के हो जाएंगे। शादी के बाद वाले दिन यानी 9 दिसंबर को रिसेप्शन रखा गया है।जिसमे बॉलीवुड के कई नाम हस्ती शामिल होंगे।

सुरक्षा के लिए खास इंतजाम
दोनों की शादी खास है इसलिए सुरक्षा भी कड़ी चाहिए । लिहाजा जयपुर के 100 बाउंसर को पूरी शादी में सिक्योरिटी के लिए तैनात कर दिया गया है। साथ ही शादी समारोह के पहले पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। किसी भी तरह की छोटी सी छोटी हरकत पर पुलिस की पैनी नजर है। शादी में आने वाले ज्यादातर मेहमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे इसके बाद सड़क के रास्ते सवाई माधोपुर आएंगे। तो कुछ गेस्ट प्राइवेट चार्टर्ड से सवाई माधोपुर आएंगे।

शादी में कौन-कौन आ रहा है ?
दोनों ही कपल के परिवार के लोग और करीबी दोस्त शादी वाली जगह पर रुकेंगे। जबकि रोहित शेट्टी, करण जौहर, वरुण धवन और नताशा दलाल जैसे खास मेहमान सवाई माधोपुर के 5- स्टार प्रॉपर्टी में मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाएंगे। यहां 45 कमरों और 4 सूईट वाला होटल बुक किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये बॉलीवुड कपल अपनी शादी में रॉयल एक्सपीरियंस चाहता है। कपल के लिए बुक किए गए सुईट को राजस्थानी इंटीरियर से सजाया गया है जिसका एक रात का किराया 7 लाख रुपये है। इसमें स्विमिंग पूल है साथ ही अरावली वन रेंज और झील की तरफ एक खूबसूरत बगीचा है।

सीक्रेट कोड से एंट्री
शादी में किसी भी प्राइवेसी भंग ना हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है इसके लिए शादी में शरीक होने वाले मेहमानों को सीक्रेट कोड्स दिए जाएंगे। होटल में पहुंचते ही इन कोड्स के जरिए ही मेहमानों की पहचान की जाएगी । पूरी शादी में इन कोड्स की मदद से ही मेहमानों को एंट्री मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *