भारत की सबसे बड़ी त्रासदी जल्द दिखेगी OTT पर, जानिए किसके बैनर तले बन रही है वेब सीरीज ?

Deepak Pandey
3 Min Read

ओटीटी की दुनिया काफी रोमांचक है और जिस तरह से डिजिटल सिनेमा को दर्शकों का प्‍यार मिला है वो शानदार है। हर दिग्‍गज सितारा, हर बड़ा प्रोडकशन हाउस अब ओटीटी की तरफ रुख कर रहा है और फिल्‍मों के साथ साथ वेबसीरीज की संभावनाएं तलाश रहा है। इसी कड़ी में यशराज बैनर भी कदम बढ़ा रहा है। गुरुवार को यशराज बैनर ने अपनी पहली वेबसीरीज की घोषणा कर दी। इस वेबसीरीज का नाम है ‘द रेलवे मैन’। ये सीरीज 2 दिसंबर, 1984 की रात हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है।

भोपाल गैस त्रासदी की 37वीं बरसी पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का पोस्‍टर साझा किया है। डार्क पोस्‍टर पर अभिनेता आर माधवन, ‘स्पेशल ऑप्स’ फेम के के मेनन, ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं। खासबात ये है कि इन तीनों के साथ एक शख्‍स और इसी हुलिए में नजर आ रहा है और वो है दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान। ‘द रेलवे मेन’ की शूटिंग बुधवार से शुरू हो चुकी है। ‘द रेलवे मेन’का निर्देशन पहली बार निर्देशन करने जा रहे शिव रवैल करेंगे।The Railway Men : यश राज फिल्म्स का ओटीटी डेब्यू, इन टैलेंटेड एक्टर्स के  साथ लेकर आ रहे 'द रेलवे मैन' | Yash raj films ott debut with the railway men  series

मेकर्स ने इस वेबसीरीज की रिलीज डेट भी घोषित की है और आपको बता दें कि आज से ठीक एक साल बाद यानि 2 दिसंबर 2022 को यह वेबसीरीज रिलीज होगी। आदित्य चोपड़ा के मुताबिक, वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ भोपाल के उन वीरों को सलामी देने की एक कोशिश है जिन्होंने 37 साल पहले इस शहर पर मुसीबत आने पर हजारों लोगों की जान बचाई थी।The Railway Men: Yash Raj Films' OTT debut, bringing 'The Railway Man' with  these talented actors

वहीं यश राज फिल्म्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय विधानी ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे खराब औद्योगिक आपदा है जिसने 37 साल पहले शहर में आई त्रासदी के बाद से लोगों को प्रभावित किया है। यह सीरीज त्रासदी के गुमनाम नायकों को हमारी श्रद्धांजलि है, जो उस घातक दिन पर हजारों लोगों की जान बचाने के बावजूद, आज भी काफी कम लोग इसके बारे में जानते हैं।R Madhavan, Kay Kay Menon, the son of Irrfan Babil Khan, Divyenndu will  star in YRF's debut OTT show The Railway Men. – Aruba News

बता दें कि 2 दिसंबर, 1984 की आधी रात के बाद अमेरिकन यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन की एक कीटनाशक फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लीक हुई थी। इस गैस की वजह से हजारों लोगों की जानें गईं, बचे हुए हजारों लोगों में कैंसर, अंधेपन, सांस, रोग प्रतिकारक शक्ति और तंत्रिका प्रणाली से जुडी समस्याएं आज भी देखने को मिलती है।The Railway Men : यश राज फिल्म्स का ओटीटी डेब्यू, इन टैलेंटेड एक्टर्स के  साथ लेकर आ रहे 'द रेलवे मैन' | Yash raj films ott debut with the railway men  series

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *