क्या 83 के ट्रेलर में इस शख्स के कंधे पर बैठे दिखे Sachin Tendulkar, फैंस शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट

Ranjana Pandey
3 Min Read

क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लोग ट्रेलर देख फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रेलर से जुड़े इंटरेस्टिंग किस्से और फोटोज शेयर कर रहे हैं।

इसी बीच, ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस सीन में टीम इंडिया के मैच जीतने की खुशी में एक बच्चा बेहद खुश नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंडुलकर हैं।


दरसअल, ट्रेलर में एक सीन है जहां टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद लोग खुशियां मना रहे हैं। भारत की ऐतिहासिक जीत पर लोग झूम रहे हैं, हर तरफ आतिशबाजी हो रही है। इसी दौरान घुंघराले बालों में एक बच्चा नजर आता है, जो एक शख्स के कंधे पर बैठकर खुशी से झूम रहा है।

चूंकि इस बच्चे के बाल घुंघराले हैं, इसलिए लोग इसे सचिन तेंडुलकर मान रहे हैं। बता दें कि जब टीम इंडिया ने 1983 में भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच जीता था, उस वक्त सचिन तेंदुलकर की उम्र महज 9 साल थी, लेकिन वो तब क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने थे। क्रिकेट के लिए उनका जुनून 83 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद और बढ़ गया था।

 

24 दिसंबर को रिलीज होगी 83 :
इस बच्चे को देख फैंस स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की झलक 83 के ट्रेलर में दिखी है। वैसे, ट्रेलर में दिखा ये बच्चा सचिन तेंदुलकर है या कोई और ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

 

बता दें कि 83 फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव यानी रणवीर सिंह की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं।

इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत दहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी काम कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *