सड़क रास्ते से जा रही कंगना पर भीड़ का अटैक, किसानों पर दिए बयान को लेकर एक्ट्रेस को घेरा

Deepak Pandey
3 Min Read

पंगा गर्ल कंगना रानौत को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ा जब वो सड़क रास्ते से चंडीगढ़ जा रहीं थी। कंगना रानौत को रोपड़ के पास भारी भीड़ ने रोक लिया और कंगना से माफी मांगने को कहने लगे. इस दौरान कंगना के साथ सिक्योरिटी भी मौजूद थी। सिक्योरिटी ने भीड़ को कंगना के पास नहीं आने दिया और कंगना को पूरी तरह से बचाए रखा। कंगना रानौत ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. कंगना ने अपने वीडियो पर कई लोगों पर सवाल उठाए। भीड़ को लिंचिंग करने वाला बताया । साथ ही साथ पुलिसकर्मियों का शुक्रिया अदा किया।

सड़क रास्ते से जा रहीं थी कंगना
सड़क रास्ते से कंगना चंडीगढ़ जा रही थीं, जहां रोपड़ में चंडीगढ़-उना हाईवे पर जाम लगाकर कंगना को रोक लिया गया है। किसानों के अलावा यहां बड़ी तादाद में पुलिस भी मौजूद है। लेकिन भीड़ कंगना की गाड़ी को आगे नहीं जाने दे रही है। वे उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। भीड़ में शामिल औरतों से बोलीं-मैंने आपको नहीं कहा था​​​​​​​ ​​​​​​​शेयर किए वीडियो में कंगना कह रही हैं- “मैं अभी हिमाचल से निकली हूं। क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। यहां पंजाब में आते ही भीड़ ने मुझे रोक लिया है। वो खुद को किसान कह रहे हैं। गंदी गालियां दे रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तो इस देश में सरेआम इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है।अगर मेरे साथ सिक्योरिटी न हो तो मेरे साथ क्या होगा। यह अविश्वसनीय है। ये क्या व्यवहार है। इतनी सारी पुलिस है फिर भी मुझे निकलने नहीं दिया जा रहा है। बहुत से लोग मेरे नाम से राजनीति खेल रहे हैं। उसी का नतीजा है कि पूरी तरह से भीड़ ने मेरी गाड़ी को घेर लिया है। अगर यहां पुलिस न हो तो यहां खुलेआम लिंचिंग हो।”

भीड़ ने क्यों रोकी गाड़ी ?

कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे भीड़ में मौजूद महिलाओं से बात करती नजर आ रही हैं। कंगना उनसे कह रही हैं कि- मैंने आपके लिए ऐसा नहीं कहा था। ये मैंने शाहीन बाग की औरतों के लिए कहा था।”

शाहीन बाग वाले बयान से हैं नाराज
गौरतलब है कि ये महिलाएं कंगना के उस बयान से खफा हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन में आई महिलाएं 100 रुपए में लाई गई।भीड़ ने कंगना को 1 घंटे तक रोके रखा काफी जद्दोजहद के बाद कंगना को भीड़ ने जाने दिया। इसके बाद कंगना ने एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें वे पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का भी शुक्रिया अदा करती दिख रहीं हैं।

Kangana Ranaut wishes Dussehra on behalf of team 'Sita'

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *