मिलिए उस बॉस से जिसने जूम मीटिंग में 900 कर्मचारियों से छीन ली नौकरी, जानिए क्या बताई वजह ?

Deepak Pandey
3 Min Read

हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने ।जिनके बारे में काफी चर्चा भी हुई। क्योंकि एक भारतीय ने इस पद को संभाला । लेकिन आज हम भारतीय मूल के एक ऐसे सीईओ के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका चेहरा उनके 900 कर्मचारी शायद ही देखना पसंद करें। क्योंकि जनाब ने सिर्फ 2 मिनट की जूम मीटिंग में करीब 900 लोगों को उनके काम से हटा दिया। दूसरे शब्दों में कहे तो उन्होंने अपनी कंपनी में बड़ी छंटनी कर डाली। इस अनोखे सीईओ को नाम विशाल गर्ग है।At 26 Years Old He Brought His First Company Public And Now Built A $550 Million Business

क्यों की गई 900 कर्मचारियों की छंटनी?
ऐसा बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की संख्या कंपनी में काम करने वालों का करीब नौ फीसदी है। सीईओ ने कर्मचारियों की बाजार दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला देते हुए काम से हटाया। जूम पर ‘ऑनलाइन मीटिंग’ के दौरान मकान मालिकों को आवास ऋण समेत कई प्रकार की सेवाएं देने वाली बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने अचानक ही अपने 9 फीसदी स्टाफ को खुद घटा दिया।Better.com CEO Vishal Garg Fires 900 Employees During Zoom Call, Video Goes Viral

विशाल ने अपने कर्मचारियों से कहा, ‘ यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं जहां छंटनी की जा रही है। आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेबिनार में 900 कर्मचारी शामिल हुए थे। जिन्हें छुट्टियां शुरु होने से पहले ही काम से निकाला गया है। सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल प्राप्त होगा। जिसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में सारी जानकारियां दी जाएंगी।Vishal Garg, Better.com - YouTube

आइए जानते हैं कौन हैं विशाल गर्ग
विशाल गर्ग एक डिजिटल-फर्स्ट होम ओनरशिप कंपनी, बेटर डॉट कॉम नाम की कंपनी चलाते हैं। विशाल इसी कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी हैं ।गर्ग एक निवेश होल्डिंग कंपनी वन जीरो कैपिटल के संस्थापक के अलावा हिस्सेदार भी हैं।Vishal Garg | Mortgages, Fraud Claims And 'Dumb Dolphins': A Tangled Past Haunts Better.com CEO Vishal Garg - Better.Com

विशाल गर्ग सात साल की उम्र में अपने परिवार के साथ भारत से न्यूयॉर्क चले गए। उन्होंने वित्त और अंतरराष्ट्रीय व्यापार का अध्ययन करने के लिए न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में दाखिला लिया।फिर उन्होंने माई रिच अंकल नाम की कंपनी बनाई। सात साल के भीतर उनकी कंपनी सार्वजनिक हो गई। जिसे बाद में बैंक ऑफ अमेरिका ने खरीदा।Zoom termination shocker: Better.com CEO Vishal Garg fires 900 plus employees

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *