विक्की-कैट की शादी स्ट्रीम करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दिया 100 करोड़ का ऑफर

Deepak Pandey
3 Min Read

विक्की और कैट की शादी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में हैं. दोनों कपल ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए काफी जतन किए हैं।एक प्राइवेट सेरेमनी के तहत दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवाड़ा में दोनों के फंक्शन होंगे। इस शादी में सिर्फ चुने हुए लोगों को ही इनवाइट किया गया है।Drones around Katrina Kaif, Vicky Kaushal's wedding venue will be shot down  if spotted. All details - Movies News

शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा उठा रहे हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इससे पहले अपनी शादी के फोटोज़ के राइट्स एक इंटरनेशनल मैग्जीन को दिए हैं। ताकि उनके शादी के फोटोज लीक ना हो सके। इसके साथ ही इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि शादी के दौरान किसी भी तरह के वीडियोज लीक ना हो। लेकिन इसी बीच एक रिपोर्ट भी सामने आ रही है। रिपोर्ट ये है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दोनों के शादी को स्ट्रीम करने का ऑफर दिया है।Katrina Kaif & Vicky Kaushal Wedding Updates: All you need to know about  their royal wedding | PINKVILLA

100 करोड़ का मिला है ऑफर
विक्की और कैट के लिए ये शादी काफी खास होने वाली है। यदि दोनों कपल चाहे तो इस शादी का पूरा खर्चा एक झटके में निकल सकता है। क्योंकि सूत्रों की माने तो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दोनों की शादी के वीडियोज के राइ़ट्स खरीदने के ऑफर दिए हैं।Katrina Kaif-Vicky Kaushal की वेडिंग गेस्ट लिस्ट का खुलासा, इन स्टार्स को  न्योता, Salman Khan पर सस्पेंस - katrina kaif vicky kaushal wedding guest  list revealed salman and many more invited tmov -

ताकि वो इनकी शादी के हसीन पलों को दुनिया को दिखा सके। यदि इस ऑफर को लेकर कपल ने रजामंदी दे दी तो जल्द ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विकी और कैट की शादी हर कोई देख सकेगा। इस स्ट्रीमिंग में लाइव मोमेंट्स, फैमिली के लोगों के इंटरव्यू, गेस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, कुसिन औऱ वेन्यू पर फोकस किया जाएगा।क्या कैटरीना कैफ ने कर ली है इस एक्टर से गुपचुप सगाई, खबर सुनते ही लोग लेने  लगे सलमान खान के मजे | katrina kaif vicky kaushal get secretly engaged  people started

शादी के फुटेज बेचना है ट्रेंड
ये पहली बार नहीं है कि किसी कपल को उनकी शादी के वीडियोज बेचने के लिए बड़ा ऑफर मिला हो। इससे पहले भी कई दफा प्राइवेट सेरेमनी के वीडियोज के राइट्स बेचे गए हैं।क्योंकि किसी भी इंडस्ट्री का कोई सेलीब्रिटी यदि शादी करता है तो उससे जुड़े करोड़ों फैन्स उस पल को अपनी यादों में संजोकर रखना चाहते हैं।शादी की ख़ुशी के बीच Vicky-Katrina के लिए बेहद बुरी खबर, जानिए क्या है पूरा  मामला

लिहाजा सेलीब्रिटी भी अपने वीडियोज, पिक्चर्स को बेचकर अच्छी खासी कमाई भी कर लेता है। लेकिन अभी तक इस तरह की बातों को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान विकी-कैट की तरफ से नहीं आया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *