विक्की और कैट की शादी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में हैं. दोनों कपल ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए काफी जतन किए हैं।एक प्राइवेट सेरेमनी के तहत दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवाड़ा में दोनों के फंक्शन होंगे। इस शादी में सिर्फ चुने हुए लोगों को ही इनवाइट किया गया है।
शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा उठा रहे हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इससे पहले अपनी शादी के फोटोज़ के राइट्स एक इंटरनेशनल मैग्जीन को दिए हैं। ताकि उनके शादी के फोटोज लीक ना हो सके। इसके साथ ही इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि शादी के दौरान किसी भी तरह के वीडियोज लीक ना हो। लेकिन इसी बीच एक रिपोर्ट भी सामने आ रही है। रिपोर्ट ये है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दोनों के शादी को स्ट्रीम करने का ऑफर दिया है।
100 करोड़ का मिला है ऑफर
विक्की और कैट के लिए ये शादी काफी खास होने वाली है। यदि दोनों कपल चाहे तो इस शादी का पूरा खर्चा एक झटके में निकल सकता है। क्योंकि सूत्रों की माने तो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दोनों की शादी के वीडियोज के राइ़ट्स खरीदने के ऑफर दिए हैं।
ताकि वो इनकी शादी के हसीन पलों को दुनिया को दिखा सके। यदि इस ऑफर को लेकर कपल ने रजामंदी दे दी तो जल्द ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विकी और कैट की शादी हर कोई देख सकेगा। इस स्ट्रीमिंग में लाइव मोमेंट्स, फैमिली के लोगों के इंटरव्यू, गेस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, कुसिन औऱ वेन्यू पर फोकस किया जाएगा।
शादी के फुटेज बेचना है ट्रेंड
ये पहली बार नहीं है कि किसी कपल को उनकी शादी के वीडियोज बेचने के लिए बड़ा ऑफर मिला हो। इससे पहले भी कई दफा प्राइवेट सेरेमनी के वीडियोज के राइट्स बेचे गए हैं।क्योंकि किसी भी इंडस्ट्री का कोई सेलीब्रिटी यदि शादी करता है तो उससे जुड़े करोड़ों फैन्स उस पल को अपनी यादों में संजोकर रखना चाहते हैं।
लिहाजा सेलीब्रिटी भी अपने वीडियोज, पिक्चर्स को बेचकर अच्छी खासी कमाई भी कर लेता है। लेकिन अभी तक इस तरह की बातों को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान विकी-कैट की तरफ से नहीं आया है।