सोशल मीडिया पर एक से एक रहस्यमयी तस्वीरें शेयर की जाती हैं जिन्हें देख दिमाग चकरा जाता है. इन पिक्चर्स पजल में छुपे हुए रहस्यों को ढूंढना सबसे बस का बात नहीं होती है. तेज दिमाग और नजर वाले लोग भी ज्यादातर इसमें धोखा खा ही जाते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मिनटों में तस्वीर में छुपे हुए रहस्यों को सुलझा लेते हैं. अब इसी कड़ी में एक तस्वीर सामने आई है, जो आपके दिमाग के साथ-साथ आंखों का भी भरपूर टेस्ट करेगी. सुर्खियां बटोर रही यह तस्वीर जंगल से जुड़ा है. लेकिन इसमें एक छुपा हुआ तेंदुआ भी नजर आ रहा है. हालांकि, कोई भी उस तेंदुए को ढूंढ पाने में सक्षम साबित नहीं हो रहा है.
क्या हुआ नहीं मिला तेंदुआ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दो-तीन बड़े-बड़े पेड़ दिखाई दे रहे हैं. आस-पास में छोटे-मोटे पेड़ और झाड़ियां भी नजर आ रही हैं. लेकिन इसी तस्वीर में एक खतरनाक तेंदुआ भी छुपा हुआ है और वो अपनी प्रवृति के अनुसार शिकार की तलाश में है. लोग इस फोटो को कई बार देखकर भी तेंदुए को खोज नहीं पा रहे हैं. अंत में जाकर सभी हार ही मान रहे हैं. क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद भी उन्हं तेंदुआ नहीं मिल रहा है.
There is a leopard in this picture. Try to spot it. No pun intended 🥴 pic.twitter.com/xeT87wV1cy
— Amit Mehra (@amitmehra) December 27, 2021
चलिए मिलकर ढूंढते हैं तेंदुए को
चलिए, अब ज्यादा देर न करते हुए आपको बता देते हैं कि तस्वीर में खतरनाक सा दिख रहा तेंदुआ कहां छुपा है. सबसे पहले आपको एक मोटा और बड़ा पेड़ तस्वीर में दिख रहा होगा. उस पेड़ के दाहिने तरह जड़ की ओर नजर दौड़ाइए. तेंदुआ वहीं पर शिकार की तलाश में छुपा हुआ है. अगर आपको वो अभी भी नहीं दिखा तो हम सर्कल की सहायता से उसे दिखाते हैं. देखा मिल गया ना तेंदुआ.