बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनका परिवार इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इसी बीच उनके समर्थन में लिखी कविता ‘एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है’ धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनका परिवार एक समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था।
जिसे देखते हुए उनके फैंस उनका पूरा समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच उनके समर्थन में लिखी कविता ‘एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है’ धड़ले से इंटरनेट पर वायरल हुआ था।
यह कविता लेखक और एक्टिविस्ट अखिल कात्याल ने शाह रुख का समर्थन में लिखी हैं। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस कविता पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।कविता की खासियत ये है कि इसमें शाहरुख़ खान के तमाम कैरेक्टर के नामों का ज़िक्र करते हुए अंतिम के 2 पंक्तियों में दिल के ज़ज़्बात लिखे गए हैं। साथ ही समाज को समझाया गया है कि शाहरुख़ वो कलाकार हैं जिनके अभिनय में संसार बसता है।
क्या है कविता में खास:-अखिल कात्याल ने इस कविता में उन्होंने शाह रुख खान की मशहूर फिल्मों के किरदार के नाम लिखे हैं। इन किरदारों के जरिए अखिल ने शाहरुख का बखान किया है।
उन्होंने इस कविता के अंत में जो लाइन लिखा है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है और यही इस कविता की खासियत है। अखिल की इस कविता पर स्वरा भास्कर, नीरज घायवन, कनिका ढिल्लन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ की है।