बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनसे जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। आमिर खान ने साल 1990 में आई फिल्म ‘दिल’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था। पर्दे पर दोनों की गजब की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। आज भी ये फिल्म और इसके गाने यादगार है। ये फिल्म तो लोगों को बहुत पसंद आई थी लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वाक्या बता रहे हैं जिसका संबंध फिल्म की शूटिंग से है और जिसकी वजह से माधुरी दीक्षित का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था।
बताया जाता है कि फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग के समय आमिर खान ने माधुरी दीक्षित के साथ मज़ाक के तौर पर एक प्रैंक किया था, जिससे माधुरी दीक्षित गुस्से से भड़कर उठी थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के गाने ‘खंभे जैसी खड़ी है…’ की शूटिंग के बीच आमिर खान को शरारत सूझी और वो माधुरी के साथ प्रैंक करने लगे। उन्होंने माधुरी से कहा कि वो हाथ देखने में माहिर हैं, इतना सुनते ही माधुरी काफी उत्साहित हो गईं और उन्होंने फौरन अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए आमिर से अपने भविष्य के बारे में पूछ लिया।
आमिर खान ने इस बात का खुलासा एक चैट शो के दौरान किया कि कैसे उन्होंने हाथ देखने के बहाने माधुरी के साथ मजाक किया। सेट पर हुए इस किस्से के बारे में बताते हुए आमिर ने कहा, “माधुरी मुझपर बहुत गुस्सा हुई थी क्योंकि सेट पर मैंने उनका हाथ देखने का नाटक किया।” आमिर ने माधुरी को कहा आप बहुत भोली हैं, भावुक है और लोग आपको पागल बनाते हैं जैसे मैं अभी बना रहा हूं और ये कहते हुए आमिर ने अभिनेत्री के हाथ पर थूक दिया।
आमिर के इस मजाक पर माधुरी दीक्षित बहुत गुस्सा हुईं और उन्होंने हॉकी स्टिक लेकर आमिर को सब जगह दौड़ा दिया। माधुरी दीक्षित ने भी ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत के दौरान इस बात पर मुहर लगाई कि ‘दिल’ फिल्म के सेट पर वो आमिर के मजाक से बहुत अधिक नाराज हो गईं थीं और आमिर के पीछे हॉकी लेकर दौड़ पड़ी थीं।
माधुरी दीक्षित और आमिर खान ने 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘दिल’ के अलावा 2 और फिल्मों में साथ काम किया जिसमें ‘दीवाना मुझ सा नहीं’ और ‘बॉम्बे टॉकीज’ शामिल है। इनकी फिल्म ‘दिल’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई लेकिन ‘दीवाना मुझ सा नहीं’ ने परदे पर औसत प्रदर्शन किया। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा खुशबू, सत्येन्द्र कपूर, बीना बैनर्जी, दिनेश हिंगू जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया।