आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब आमिर को किसी हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में कास्ट किया गया हो। आइए जानते हैं, एक्टर की कुछ पॉपुलर फिल्मों के बारे में जो हॉलीवुड फिल्मों का रीमेक हैं….
धूम 3
पॉपुलर फिल्म ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान को चुना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धूम 3’ 2006 में आई नोलन की फिल्म ‘द प्रेस्टीज’ से इंस्पायर्ड थी। 2013 में रिलीज हुई फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं।
गजनी
आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ उनके सबसे यादगार कैरेक्टर्स में से एक है। यह तमिल फिल्म का रीमेक थी, जोकि क्रिस्टोफर नोलन की 2000 में आई फिल्म ‘मेमेंटो’ पर आधारित थी। हॉलीवुड डायरेक्टर ने इस रीमेक पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने सुना की यह लोगों को काफी पसंद आई थी, साथ ही नोलन बोले की वह ये फिल्म जरूर देखेंगे।
मन
आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म ‘मन’ 1999 में रिलीज हुई थी। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मन’ 1957 की हॉलीवुड फिल्म ‘एन अफेयर टू रिमेम्बर’ से इंस्पायर थी। हालांकि, ओरिजिनल फिल्म से अलग क्लाइमैक्स सीन के साथ इसमें सुधार किया गया था।
गुलाम
आमिर खान की फिल्म ‘गुलाम’ अभी भी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है। विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म असल में महेश भट्ट की संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘कब्जा’ का रीमेक थी। जोकि ओरिजिनली 1954 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘ऑन द वॉटर फ्रंट’ की कॉपी थी। गुलाम में रानी मुखर्जी और शरत सक्सेना भी लीड रोल में थे।
हम हैं राही प्यार के
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ 1958 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘हाउस बोट’ पर आधारित थी। फिल्म में आमिर खान और जूही चावला लीड रोल में थे। इसमें कुणाल खेमू भी चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर के साथ आमिर ने भी फिल्म के स्क्रीन प्ले को लिखा था। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।