आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सी चड्डा काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से आमिर व करीना के फैंस इस मूवी को देखने के लिए बेचैन व बेकरार है। इसी दरमियान आमिर खान ने अपनी इस अपकमिंग और चर्चित मूवी को लेकर एक बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बातचीत में बताया है की इस फिल्म को बनाने में एक या दो नहीं काफी लंबा यानी करीब 14 सालों का संघर्ष करना पड़ा है।
‘कहानियां’ नाम से शुरू किया पॉडकास्ट शुरू
दरअसल, आमिर खान ने लालची सिंह चड्ढा सिंह की कहानियां नाम से अपना एक पॉडकास्ट भी शुरू किया है। आमिर खान पॉडकास्ट द्वारा ही अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की मेकिंग के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हर तरीके से प्रचार करने में व्यस्त आमिर हर उसे चीज से जुड़े हुए हैं जिसका इस्तेमाल खूबसूरत संगीत को बनाने में किया है। आमिर खान ने फिल्म और इसके पहले गाने ‘कहानी’ से जुड़े हुए कई किस्सों को भी शेयर किया है।
सॉन्ग ‘कहानी’ को लीरिकल वीडियो के तौर पर रिलीज
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने इस पिक्चर के बारे में खुलासा करते हुए कहा था की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनाने में 14 साल का समय लगा और जून जुलाई में इस फिल्म को शुरू हुए पूरे 14 साल मुकम्मल हो जाएंगे। यह काफी लंबा समय रहा है। इससे पहले कुछ साल हमने इस फिल्म के राइट्स पानी के लिए भी काफी संघर्ष किया था। साथ ही आमिर खान से जब पूछा गया की उन्होंने कहानी गाने को लिरिकल वीडियो के तौर पर क्यों रिलीज किया है?
इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा की, मैं चाहता था की लोग अमिताभ भट्टाचार्य और प्रीतम के गाने को सुने। हमें सिंगर पर पूरा विश्वास है की उन्होंने जो भी कुछ बनाया है उसका एहसास करने के लिए फिल्म के विजुअल की कोई जरूरत ही नहीं है। मैं चाहता था की हर कोई इस गाने को सुने और उसको अपनी दिल से अहेसास करें।” इसी वजह से उन्होंने इस गाने को लिरिकल वीडियो के तौर पर रिलीज किया है।
‘कहानी’ गाना एक दार्शनिक एहसास
एक चर्चा के दौरान अमिताभ भट्टाचार्य ने सवाल किया की क्या इस गाने का सार राज कपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ के सदाबहार गाने ‘जीना इसी का नाम है’ की तर्ज पर आधारित हो सकता है? इस बात का जवाब देते हुए आमिर भी अमिताभ से सहमत हुए और ‘कहानी’ को एक ‘दार्शनिक’ अनुभूति बताया था।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
‘लाल सिंह चड्ढा’ को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो ने द्वारा प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह है। वैसे एक बात और भी है कि, लाल सिंह चड्ढा फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है। साल 2018 में आमिर खान आखिरी बार ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे। अब काफी लंबे समय के बाद वह अपनी इस मोस्ट अवेटेड मूवी में नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान और साउथ के दिग्गज अभिनेता नागा चैतन्य भी नजर आएंगे। नागा चैतन्य अपनी इस फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।