आमिर की मां ने देखी लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रिनिंग, सिर पकड़ कर कह दी ये बात

Deepak Pandey
3 Min Read

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पहला गाना कहानी भी रिलीज कर दिया गया है, जिसको लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। वहीं, आमिर खान की मां जीनत हुसैन ने एक्टर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही एक्टर ने ये भी बताया की उनकी मां का रिव्यू उनके लिए कितना मायने रखता है।Aamir Khan's mom reviews Laal Singh Chaddha. Actor reveals her priceless  reaction - Movies News

आमिर खान ने कहा, उनकी मां ने टेस्ट स्क्रीनिंग में फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखी है। उन्होंने बताया है कि उनकी मां को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने सलाह दी है कि इसमें से कुछ भी नहीं काटने की सलाह दी है। आमिर खान ने ये भी खुलासा किया है कि उनकी मां क्या कहती हैं जब उन्हें उनका काम पसंद नहीं आता है। उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी से रिव्यू करती हैं। आमिर खान ने कहा, ‘मैं हमेशा से अम्मी का पहला रिएक्शन लेता हूं। कोई भी चीज के लिए। उसके बाद मैं बच्चों का लेता हूं।’Aamir Khan expresses gratitude for support after his mother tests negative  for COVID-19 | Filmfare.com

इसके अलावा आमिर खान ने आगे बताया कि जब उनकी मां को उनकी फिल्में पसंद नहीं आती है तो वो कैसे प्रतिक्रिया देती हैं। उन्होंने अपनी बात में कहा-‘अम्मी बहुत ही सुलझा हुआ रिस्पॉन्स देती हैं। जब चीज उनको पसंद नहीं आती है तो कहती हैं, हटाओ, ये क्या बनाया है। Mother's Day 2019: Aamir Khan shares throwback pictures of his mom, dad and  siblings - Hindustan Timesवह जिस तरह से कहती है वह बहुत प्यारी है।’ लाल सिंह चड्ढा को देखने के बाद उनकी मां ने उनसे जो कहा, उसका खुलासा करते हुए आमिर खान ने कहा, ‘अम्मी को फिल्म बहुत पसंद आई। आमिर आप किसी की बात मत सुनिए। आपकी फिल्म बहुत सही है। और आप यही रिलीज करिए। कुछ मत काटिए। इसलिए अम्मी को क्या लगता है मेरे काम के बारे में वो बहुत जरूरी है। ये मेरे लिए नंबर वन रिएक्शन है।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *