बहुत जल्द आमिर खान कि मूवी लाल सिंह चड्ढा आने वाली है।इस मूवी में आप आमिर करीना को देखेंगे।आमिर लंबे समय के बाद बड़े परदे मे नज़र आएँगे।पर ये मूवी को शयद कुछ मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है लोग ये मूवी को बॉयकॉट करने कि डिमांड कर रहे है।ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha का विरोध आमिर के पुराने बयान पर किया जा रहा है। हालांकि इस तरह के विरोध के बाद कई बार फिल्में सफल भी हो जाती हैं।
बॉयकॉट करने का कारण
आमिर खान का विवादित “भारत की बढ़ती असहिष्णुता” वाला बयान, जो उन्होंने अतीत में दिया था, प्रसारित किया जा रहा है, जबकि करीना के अतीत के कुछ विवादास्पद बयानों को भी नफरत करने वालों ने खोदा है।आमिर खान ने अपने 2015 के साक्षात्कार में कहा, “हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन ऐसे लोग हैं जो दुर्भावना फैलाते हैं”। उनकी पत्नी किरण राव ने भी यह कहकर सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार किया।
बॉयकॉट पर क्या बोले आमिर खान
लाल सिंह चड्ढा के लिए चलाए जा रहे #BoycottLalSinghChaddha, #BoycottAamirKhan और #BoycottKarinaKapoorKhan के कारण आमिर खान काफी दुःखी हुए हैं. उन्होंने कहा है कि देश के कुछ लोगों को लगता है कि मैं भारत से प्यार नहीं करता हूं. मैं कहना चाहता हूं की वो मेरे बारे में गलत सोच रहे हैं. प्लीन मेरा उन लोगों ने अनुरोध है आप भी लाल सिंह चड्ढा देखने के लिए जरूर जाएं