गर्मियों के सीजन में आम लोगों को जो चीज सबसे ज्यादा परेशान करती है, वह है बढ़ता हुआ बिजली का बिल…. गर्मियों के सीजन में अक्सर लोग ज्यादा आ रहे बिजली के बिल से परेशान रहते हैं। आज जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उस स्थिति में बिजली का बिल एक अतिरिक्त आर्थिक दबाव लोगों पर डालता है। ऐसे में लोग बिजली बिल को कम करने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं, उसके बाद भी कुछ खास फर्क नहीं देखने को मिलता है।
अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल के खर्चे से परेशान हैं और आपका बिजली बिल हर महीने ज्यादा आता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अमल में लाकर आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। इन उपायों को फॉलो करने पर आपके बिजली बिल का खर्चा काफी कम आएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
इस ट्रिक के इस्तेमाल से जीरो आएगा बिजली बिल
आइए जानते हैं कि हम यहां किस ट्रिक की बात कर रहे हैं, जिससे आपका मासिक बिजली बिल जीरो हो जाएगा। हम आपको ‘सौर ऊर्जा’ का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं जिसके कई फायदे हैं। आपको बता दें कि अगर आप सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सरकार की तरफ से भी काफी आर्थिक मदद मिलेगी। सौर ऊर्जा की मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली पैदा कर सकते हैं और महंगे बिजली बिलों से भी छुटकारा पा सकते हैं।
बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति
सोलर पैनल लगाने के लिए अब सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी मिलेगी। आपको बता दें कि एक सोलर पैनल की लाइफ करीब 25 साल होती है, जिसका सीधा सा मतलब है कि 25 साल तक आप बिजली के बिल से मुक्त रहेंगे और आप मुफ्त में बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपको बता दें कि सरकार आज के समय में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी लगी हुई है। ऐसे में, Ministry of New and Renewable Energy ने एक नई सोलर रुफटॉप स्कीम शुरू की है जिसके तहत 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप 2 kW का सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको करीब 1.2 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में 40 फीसदी यानी करीब 48 हजार रुपये की सब्सिडी के बाद आपका खर्च 72 हजार रुपये तक कम हो सकता है। वहीं यह लगवाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।