बॉलीवुड अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 5 फरवरी 2022 को 46 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने एक्टिंग की दुनिया में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में करीना कपूर नजर आई थीं। फिल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फ़िल्मी करियर के साथ-साथ अभिषेक बच्चन की लव-लाइफ भी खूब चर्चा में रही। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खूबसूरत पर अभिषेक बच्चन भी फिदा हो गए थे। आइए देखें ये पूरी लिस्ट…
करिश्मा कपूर
रानी मुखर्जी
दीपानिता शर्मा
ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक दिग्गज राजनेता का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में अभिषेक के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम एक पुलिस आधिरकारी के किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि एक्ट्रेस न्रिमर कौर भी मुख्य किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी।
इसके अलावा वो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म के बारे में निर्माताओं ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।