ऐश्वर्या राय का हमसफर बनने से पहले इन अदाकाराओं के प्यार में पागल थे अभिषेक बच्चन

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 5 फरवरी 2022 को 46 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने एक्टिंग की दुनिया में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में करीना कपूर नजर आई थीं। फिल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फ़िल्मी करियर के साथ-साथ अभिषेक बच्चन की लव-लाइफ भी खूब चर्चा में रही। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खूबसूरत पर अभिषेक बच्चन भी फिदा हो गए थे। आइए देखें ये पूरी लिस्ट…

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की लव-स्टोरी की आज भी पूरी इंडस्ट्री में चर्चा होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की सगाई तक हो गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों की सगाई टूट गई। दोनों ने कई फिल्मों में भी एक साथ काम किया था।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘बंटी और बबली’ और ‘युवा’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया। बताया जाता है कि फिल्मों की शूटिंग करते-करते दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। हालांकि दोनों में से किसी ने भी पब्लिक में अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया।

दीपानिता शर्मा

दीपानिता शर्मा (Dipannita Sharma)

अभिषेक बच्चन और दीपानिता शर्मा ने लगभग 10 महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय नहीं टिक पाया और बाद में दोनों अलग हो गए।

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिनेता अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री से पॉवर कपल हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्म ‘धूम’ अभिषेक और ऐश्वर्या के लिए काफी ज्यादा स्पेशल है क्योंकि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट किया। ऐश्वर्या और अभिषेक साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। अभिषेक और ऐश्वर्या की एक बेटी आराध्या भी है।

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक दिग्गज राजनेता का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में अभिषेक के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम एक पुलिस आधिरकारी के किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि एक्ट्रेस न्रिमर कौर भी मुख्य किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी।

इसके अलावा वो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म के बारे में निर्माताओं ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *