हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में शामिल हुई नई एसी डीलक्स हिमधारा बस शिमला-दिल्ली रूट पर चलाई जाएगी।एचआरटीसी के तारादेवी डिपो को दो नई हिमधारा बसें मिल गई हैं। परिवहन विभाग की ओर से इन बसों की पासिंग के बाद दिल्ली रूट पर इन बसों की समयसारिणी तय की जाएगी। वोल्वो बसों की सुविधा वाली हिमधारा बसों में सामान्य बसों के मुकाबले महज 20 फीसदी अधिक किराया वसूला जाएगा। इसके अलावा शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-हरिद्वार रूट पर नई 47 सीटर बीएस-6 बसें चलाने की तैयारी है।
एचआरटीसी के तारादेवी डिपो को दो बीएस-6 सामान्य बसें (47 सीटर) और दो हिमधारा बसें मिल चुकी हैं। तारादेवी डिपो ने इन बसों की पासिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिवहन विभाग इन बसों को पास करेगा। पासिंग के बाद ही बसें रूटों पर संचालित हो पाएगी।
हिमधारा बसों में वोल्वो की सुविधाएं
हिमधारा डीलक्स बसों में वोल्वो की तरह सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पुश बैक सीटें, पांव रखने के लिए फुट रेस्ट की सुविधा है। पानी की बोतल रखने के लिए अलग से जगह बनाई गई है। शक्तिशाली इंजन वाली यह बसें अशोका ले लैंड कंपनी की हैं। बसों में सफ र को सुविधाजनक बनाने के लिए वोल्वो की तरह आरामदायक सीटें लगाई हैं। नई बीएस-6 बसें पैनिक बटन और जीपीएस से भी लैस हैं।
तारादेवी डिपो को दो नई 47 सीटर बीएस-6 बसें और दो एसी डीलक्स हिम धारा बसें मिली हैं। पासिंग के बाद हिमधारा बसें शिमला-दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी। 47 सीटर सामान्य बसें भी चंडीगढ़ और हरिद्वार इंटर स्टेट रूटों पर ही चलेंगी।