दोस्तों बॉलीवुड एक्टर और बेहतरीन डायरेक्टर का काम कर चुके सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। सतीश कौशिक के निधन के बारे में सोचकर उनके परम मित्र और एक्टर अनुपम खेर ने एक ट्वीट की है तथा उन्होंने काफी भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी सतीश कौशिक को दी है। अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “मृत्यु अंतिम सच है, लेकिन मैंने यह कभी सोचा नहीं था कि मेरे परम मित्र के लिए मुझे जीते जी ऐसा लिखना पड़ेगा।”
अपने परम मित्र की दोस्ती को याद करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं कि, “45 साल लंबी इस दोस्ती पर अचानक से पूर्ण विराम लग गया है। दोस्त सतीश कौशिक तुम्हारे बिना यह जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी। ओम शांति!”
कैलेंडर के रोल से मशहूर हुए थे सतीश कौशिक
13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में जन्मे सतीश कौशिक बॉलीवुड में काफी अच्छी फिल्में दी है। वह एक एक्टर, कॉमेडियन, लेखक और निर्देशक थे। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने थिएटर में भी काफी काम किया था और 1987 में आई अनिल कपूर की ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था और तभी से उन्हें काफी अच्छी पहचान मिलने लगी। 1990 उन्होंने ‘राम लखन’ में काम किया और बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला। 1987 में भी उन्होंने फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ में काम किया और बेस्ट कॉमेडियन का खिताब जीता। 1997 में आई फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ में उन्होंने पप्पू पेजर का किरदार निभाया।
सतीश कौशिक ने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की थी। उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेकर वहां पर एक्टिंग के गुर सीखे। उन्होंने 1983 में बॉलीवुड में उसके बाद में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। उन्होंने 1985 में शशि कौशिक से शादी भी कर ली थी।
उनका रूप इतना अच्छा नहीं था इस वजह से उन्हें इसके काफी चिंता सताती रहती थी। लेकिन उनमें एक कॉमेडियन छुपा हुआ था। इस बात को लेकर उन्होंने एक वाकया भी बताया। सतीश कौशिक ने द कपिल शर्मा शो में अपने शुरुआती करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म मंडी में काम मिलना बहुत कठिन था। मैं अपने लुक्स को लेकर काफी चिंतित रहता था और एक समय मुझे किडनी में स्टोन का पता चला तो मैंने एक्स-रे करवाया था और उसी समय श्याम बेनेगल ने मुझे फोन करके कहा कि तुम्हारी फोटो भेजो।
लेकिन मुझे पता था कि मेरे लुक्स की वजह से फोटो भेजने का तो कोई मतलब ही नहीं रहेगा। इसलिए मैंने उन्हें फोन पर ही कह दिया कि मेरे पास मेरी फोटो तो नहीं है, लेकिन अभी मेरे पास मेरा एक्स रे है। यह बात सुनकर दोनों खूब हंसे सतीश कौशिक ने कहा कि मैं एक अच्छा इंसान हूं और बाद में श्याम बेनेगल ने कहा कि तुम्हें फिल्म मंडी में काम मिल गया है।