आज के समय में साउथ एक्टर की फैन फोल्लोविंग किसी भी स्टार्स से कम नहीं है उनकी फिल्मे भी रीजनल ही नहीं पूरी दुनिया में पसंद की जाती है इसके साथ ही साउथ के कई स्टार्स करोडो की फीस लेते है।
पिछले कुछ सालो में लोगो का साउथ फिल्म और एक्टर्स के लिए क्रेजी काफी ज्यादा हो चूका है उन्हों स्टार्स में से एक है एक्टर धनुषसाउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स है धनुष बॉलीवुड की फिल्मो में भी काम कर चुके है।
वैसे धनुष अपनी फिल्मो के साथ साथ अपनी प्रिवेट लाइफ की वजह से भी खबरों में रहे है आपको बता दे की धनुष ने साल 2004 में भारत के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ शादी की थी।
धनुष साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार होने के साथ साथ रजनीकांत के दामाद भी है और इस वजह से भी धनुष काफी ज्यादा पोपुलर हो गये है।इसके साथ ही वह हॉलीवुड फिल्म का भी हिस्सा रहा चुके है।
वैसे धनुष अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते है वैसे कुछ ही समय पहले ये खबर आई थी के धनुष ने अपने ससुर रजनीकांत के घर के साइड ही चेन्नई के पॉश इलाके में जमीन खरीदी है और जल्द ही वहां पर उनका 150 करोड़ रुपए का बंगला बनकर तैयार भी होने वाला है।
सूत्रों के अनुसार धनुष का ये बंगला 19000 स्क्वायर फीट में बनने वाला है और इस आलिशान बंगले में सुख सुविधा की सभी चीजे मौजूद होंगी कुछ ही महीनो पहले उन्होंने इस जमीन का भूमि पूजन किया था तब इस समारोह में उनके ससुर रजनीकांत और कई बड़े स्टार्स भी इस पूजा में आए थे जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने भी आई थी।