जावेद जाफरी बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्म अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक कॉमेडियन के रूप में खुद के लिए जगह बनाई है। हालांकि उनकी निजी जिंदगी में उन्हें संघर्ष करना पड़ा। उनकी पर्सनल लाइफ कभी भी अच्छी नहीं रही । चाहे वो पिता से रिश्ते हो या फिर शादी के बाद पत्नी से मनमुटाव। जावेद जाफरी हर कदम पर सिर्फ संघर्ष के बूते आगे बढ़े। हालांकि उनका टैलेंट हमेशा से ही लोगों के बीच छाया रहा। उन्हें डांस में महारथ हासिल है। इसलिए जब टीवी पर उनका शो आया तो लोगों ने अपने प्यारे जावेद को भरपूर प्यार दिया। इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े। जावेद 58वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो इस मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर, नेटवर्थ और उनसे जुड़ी दूसरी खास बातों पर।
फिल्मों में डेब्यू
जावेद जाफरी ने अनिल कपूर और मीनाक्षी स्टारर मेरी जंग फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म का गाना बोल बेबी बोल सुपरहिट था। इस फिल्म में जावेद ने गजब की डांस और एक्टिंग की थी।
रियलिटी शो से मिली पॉपुलैरिटी
जावेद ने अपने भाई नावेद और अभिनेता रवि भेल के साथ एक डांस टैलेंट शो बूगी वूगी को जज किया है, जिसने उन्हें काफी लोकप्रिय बना दिया। वह करीब 16 साल तक इस शो से जुड़े रहे।
करोड़ों के हैं मालिक
जावेद जाफरी ने कई मूवीज में काम करने के अलावा वॉइस ओवर भी दिया है। उनकी आवाज अच्छी है इसके चलते उन्हें कई शोज भी होस्ट करने का मौका मिला। कमाई की बात करें तो जाफेद जाफरी की कुल नेटवर्थ लगभग 51 करोड़ है जो 51 मिलियन यूएस डॉलर है। जावेद जाफरी की मासिक आय 45 लाख रुपये से अधिक है।
जानिए कितनी हैं फीस ?
जावेद जाफरी की प्रति फिल्म वेतन 2 से 3 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट, मूवी, शो और टीवी विज्ञापन हैं। वह प्रति ब्रांड विज्ञापन के लिए 50 से 60 लाख रुपए लेते हैं। जावेद जाफरी की सालाना आमदनी 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
पिता से बनाई दूरियां
जावेद जाफरी के पिता जगदीप भी फिल्मों में सक्रिय रहे हैं। लेकिन अपनी लोकप्रियता के साथ-साथ उनके अंदर कई गंदी आदते भी थी। जगदीप जुआ खेलने और शराब पीने के आदी थे। यही कारण है कि जावेद और जगदीप में कभी नहीं बनीं।
पत्नी से भी टूटा रिश्ता
जावेद जाफरी ने हिना फेम जेबा बख्तियार से निकाह किया था। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच कई बार अनबन होने लगी। इस अनबन के कारण जावेद की शादी शुदा जिंदगी में भूचाल आ गया। जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया। शादी के एक साल बाद ही जावेद और जेबा का तलाक हो गया। इसके बाद जावेद की जिंदगी में हबीबा आईं। वहीं जेबा ने अदनान सामी से दूसरा निकाह कर लिया।