58 साल के हुए एक्टर जावेद जाफरी, पिता और पत्नी से नहीं थे अच्छे रिश्ते, जानिए कितनी है नेटवर्थ ?

Deepak Pandey
4 Min Read

जावेद जाफरी बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्म अभिनेताओं में से एक हैं। उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में एक कॉमेडियन के रूप में खुद के लिए जगह बनाई है। हालांकि उनकी निजी जिंदगी में उन्‍हें संघर्ष करना पड़ा। उनकी पर्सनल लाइफ कभी भी अच्छी नहीं रही । चाहे वो पिता से रिश्ते हो या फिर शादी के बाद पत्नी से मनमुटाव। जावेद जाफरी हर कदम पर सिर्फ संघर्ष के बूते आगे बढ़े। हालांकि उनका टैलेंट हमेशा से ही लोगों के बीच छाया रहा। उन्हें डांस में महारथ हासिल है। इसलिए जब टीवी पर उनका शो आया तो लोगों ने अपने प्यारे जावेद को भरपूर प्यार दिया। इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े। जावेद 58वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो इस मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर, नेटवर्थ और उनसे जुड़ी दूसरी खास बातों पर।

फिल्मों में डेब्यू

जावेद जाफरी ने अनिल कपूर और मीनाक्षी स्टारर मेरी जंग फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म का गाना बोल बेबी बोल सुपरहिट था। इस फिल्म में जावेद ने गजब की डांस और एक्टिंग की थी।Javed Jaffrey, 1988 : r/ClassicDesiCelebs

रियलिटी शो से मिली पॉपुलैरिटी
जावेद ने अपने भाई नावेद और अभिनेता रवि भेल के साथ एक डांस टैलेंट शो बूगी वूगी को जज किया है, जिसने उन्हें काफी लोकप्रिय बना दिया। वह करीब 16 साल तक इस शो से जुड़े रहे।Happy birthday, Jaaved Jaaferi.. Syed Ahmad Javed Jaffrey (born 4… | by Bollywoodirect | Medium

करोड़ों के हैं मालिक
जावेद जाफरी ने कई मूवीज में काम करने के अलावा वॉइस ओवर भी दिया है। उनकी आवाज अच्‍छी है इसके चलते उन्‍हें कई शोज भी होस्‍ट करने का मौका मिला। कमाई की बात करें तो जाफेद जाफरी की कुल नेटवर्थ लगभग 51 करोड़ है जो 51 मिलियन यूएस डॉलर है। जावेद जाफरी की मासिक आय 45 लाख रुपये से अधिक है।Birthday Special: Comedy maestro Javed Jaffrey earned a lot of name as a dancer too, know special things related to him on his birthday. Birthday Special Comedy maestro Javed Jaaferi earned a

जानिए कितनी हैं फीस ?
जावेद जाफरी की प्रति फिल्म वेतन 2 से 3 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट, मूवी, शो और टीवी विज्ञापन हैं। वह प्रति ब्रांड विज्ञापन के लिए 50 से 60 लाख रुपए लेते हैं। जावेद जाफरी की सालाना आमदनी 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है।जावेद जाफरी: लोगों ने कहा विलेन नाच नहीं सकता, जाफरी ने कर दिखाया | Meet Javed Jaffrey Who Palyed Versatile Roles From Serious To Comic

पिता से बनाई दूरियां
जावेद जाफरी के पिता जगदीप भी फिल्मों में सक्रिय रहे हैं। लेकिन अपनी लोकप्रियता के साथ-साथ उनके अंदर कई गंदी आदते भी थी। जगदीप जुआ खेलने और शराब पीने के आदी थे। यही कारण है कि जावेद और जगदीप में कभी नहीं बनीं।

पिता से नफरत करने लगे थे जावेद जाफरी, राजनाथ सिंह को भी चुनाव में दे डाली थी चुनौती - Entertainment News: Amar Ujala

पत्नी से भी टूटा रिश्ता
जावेद जाफरी ने हिना फेम जेबा बख्तियार से निकाह किया था। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच कई बार अनबन होने लगी। इस अनबन के कारण जावेद की शादी शुदा जिंदगी में भूचाल आ गया। जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया। शादी के एक साल बाद ही जावेद और जेबा का तलाक हो गया। इसके बाद जावेद की जिंदगी में हबीबा आईं। वहीं जेबा ने अदनान सामी से दूसरा निकाह कर लिया।Did You Know Zeba Bakhtiar Was Once Married To Indian Actor Javed Jaffery?Begam Jaffry / 033 / 591 36 84. - Lecoledala

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *