KGF सुपरस्टार यस और उनके बेटे की हिन्दू परंपरा से भोजन करके लोगो को मैसेज दिया – देखे सुन्दर तस्वीरें उनकी फैमिली के साथ भोजन करते हुए

Shilpi Soni
4 Min Read

‘केजीएफ चैप्टर 1’  के बाद अब ‘केजीएफ चैप्टर 2’  देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। कन्नड़ सुपरस्टार यश फिल्म में ‘रॉकी’ की भूमिका निभा रहे हैं।

actor yash

इस बीच गुड़ी पड़वा के मौके पर यश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें वो बेटे के साथ केले के पत्ते पर खाना खा रहे हैं। एक्टर ने यश ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे, पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में जिस फोटो ने फैंस का ध्यान खींचा है वो है नन्हे यश का स्वैग, जो कि देखते ही बन रहा है।

दरअसल, बीते दिनों देशभर में हिन्दू नववर्ष बड़े धूम-धाम से मनाया गया और इसी हिन्दू नववर्ष को देश के अलग अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है। इस तरह यश ने नई उम्मीदों और नई कामयाबियों की आस में पूरे प्रेम के साथ पारंपरिक अंदाज़ में ‘उगादी’ मनाया। दरसअल हिन्दू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की तरह आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में उगादी का त्यौहार मनाया जाता है जो नववर्ष की शुरुआत होती है।

इन तस्वीरों में जिस फोटो ने फैंस का ध्यान खींचा है वो है नन्हे यश का स्वैग, जो कि देखते ही बन रहा है और तस्वीर में ये बेहद प्यारा परिवार बड़े ही पारम्परिक तरीके से केले के पत्ते पर, हाथ से उगादी का खाना खा रहा है। दोनों पिता और बेटे एक ही स्टाइल और एक ही पोज़ में बैठे हुए हैं। जिसके बाद फैंस का ये कहना है की जैसा बाप वैसा बेटा।

actor yash

दरअसल, फोटो में देखा जा सकता है कि नन्हा यश पापा की नकल कर रहा है। जहां यश ने धोती कुर्ता पहना है और केले के पत्ते पर खाना खा रहे हैं। वहीं, उनका बेटे भी सेम पापा के लिवाज में ही बैठा है और एकदम हूबहू उनके स्टाइल में पैरों पर हाथ रखकर बैठा है।

तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वो भी पापा के नक्शे कदम पर चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर फोटोज में यश की पत्नी राधिका पंडित को भी देखा जा सकता है, जो कि पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। साथ ही  पोस्ट शेयर करते हुए यश ने लिखा, ‘सभी को  उगादी, गुड़ी पड़वा की ढेर सारी शुभकामनाएं।’

actor yash

यश की पत्नी राधिका पंडित के साथ उनकी बिटिया रानी बैठी हुई हैं। राधिका भी बेटी के साथ केले के पत्ने में गुड़ी पड़वा का प्रसाद खा रही हैं। एक ही फ्रेम में पूरी फैमिली बेहद ही प्यारी लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

14 अप्रैल को रिलीज होगी ‘केजीएफ 2’

यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज (KGF 2 Release date) होगी। जिसका मुकाबला शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘जर्सी’ (jersey) से होने वाला है। ट्रेड एनालिस्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि ‘जर्सी’ पर ‘केजीएफ 2’ की वजह से खराब असर पड़ सकता है। इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *