फिल्मों और टीवी की दुनिया में मनोरंजन कराने वाले एक्टर खुद अपनी निजी जिंदगी में परेशानियों से घिरे रहते हैं। आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए उन कलाकारों के बारे में बताएंगे जो किसी ना किसी बीमारी के कारण परेशान हैं। लेकिन अपनी बीमारी को कभी भी जगजाहिर नहीं होने दिया।
शमिता शेट्टी
शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी को हाल ही में बिग बॉस 15 में देखा गया है। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे पहली बार टीवी के दर्शकों ने जाना। शमिता ने शो के दौरान अपने जीवन के सबसे बुरे एक्सपीरियंस को दर्शकों के बीच साझा किया। रियलिटी शो में शमिता ने अपनी उस बीमारी का खुलासा किया जिसके बारे में पहले उन्होंने किसी से भी बात नहीं की । शमिता ने बताया कि उन्हें कोलाइटिस की समस्या है। जिसके कारण उनकी आंतों में सूजन आ जाती है।
राकेश बापट
बिग बॉस के 15वें सीजन में शमिता के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट ने भी एक ऐसी समस्या के बारे में बताया जिसके बारें में उन्होंने कभी बात नहीं की थी। राकेश के मुताबिक वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का नाम है डाइस लैक्सिया। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को कुछ भी चीज समझने में दिक्कत आती है। इस बीमारी का असर उनके करियर पर भी पड़ा है।
यामी गौतम
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस यामी गौतम अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उनकी करोड़ों में फैन फॉसोइंग हैं। लेकिन असल जिंदगी में वो भी काफी परेशान हैं। यामी ने अपनी इस परेशानी को हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा किया है। यामी की माने तो वो ‘केरारोसिस पोलारिस’ नाम की एक बीमारी से पीड़ित हैं ।इस बीमारी के कारण त्वचा पर छोटे छोटे दाने आ जाते हैं और स्किन काफी खुरदरी हो जाती है|
अभिनव शुक्ला
टीवी जगत के एक बेहद पॉपुलर अभिनेता अभिनव शुक्ला को कई फेमस रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने रियलिटी शो में अपनी बीमारी के बारे में बताया। शो के दौरान उन्होंने अपनी बॉजरलाइन डिस्लेक्सिन की समस्या के बारे में जानकारी दी । जिसमें एक इंसान छोटी-छोटी बातों को भूलने लगता है। इसके कारण वो कई बार अपनी जरुरी चीजों को याद नहीं रख पाता जैसे एटीएम पिन औऱ पासवर्ड ।
शेफाली जरीवाला
सुपरहिट सॉन्ग कांटा लगा की आइटम गर्ल शेफाली जरीवाला ने इस गाने में परफॉर्म करने के बाद काफी शोहरत पाई। लेकिन इस गाने के बाद उन्हें फिर किसी नए प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया। या यूं कहें कि कई सालों तक इंडस्ट्री से शेफाली नदारद रहीं थी।बाद में शेफाली ने एक रियलिटी शो में इस बारे में जानकारी दी कि वो आखिरकार गायब क्यों थीं। शेफाली को मिर्गी की बीमारी थी। इस बीमारी के कारण वो सेट पर ही बेहोश हो जाया करतीं थी। लिहाजा जब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुई कैमरे पर वापसी नहीं की।
सुमोना चक्रवर्ती
टीवी के पॉपुपल कॉमेडी शो कपिल शर्मा की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी एक गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं। पिछले 10 सालों से सुमोना इस बीमारी को कैरी कर रहीं हैं। बीमारी का नाम है एंडोमेट्रियोसिस । सुमोना के मुताबिक वो इस बीमारी के चौथे स्टेज पर हैं।