बॉलीवुड में 70 से 90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने दमदार एंट्री तो ली लेकिन उसके बाद वह बिलकुल गुमनामी में खो गई। ऐसे ही एक नाम बिंदिया गोस्वामी का है। बिंदिया गोस्वामी ने अपने समय में गोलमाल जैसी सूपर हिट फ़िल्म की थी। यह फ़िल्म उनके करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई। इसके बाद अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से बिंदिया गोस्वामी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी। और अब इतने सालों बाद उन्हें देखकर यह जरूर लगता है कि वह बुरी तरह से बदल चुकी है। राजस्थान के काम वन में जन्मीं बिंदिया गोस्वामी ने 6 जनवरी 1962 में जन्म लिया था।
राजस्थान में जन्मीं इस अदाकारा ने बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में से कदम रख लिया था। रिपोर्ट की मानें तो हेमा मालिनी की माँ ने बिंदिया गोस्वामी को एक पार्टी में देखा था और उन्होंने फ़िल्म प्रोड्यूसर से फ़िल्म उन्हें फ़िल्म में लेने के लिए रिक्वेस्ट किया था। इसके बाद उन्हें फिर जीवन ज्योति में कास्ट किया गया। इस यह फ़िल्म फ्लॉप रही लेकिन बासु चटर्जी ने फ़िल्म खट्टा मीठा के लिए उन्हें साइन किया था। यह फ़िल्म 1977 में आई सबसे बड़ी सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई। इसके बाद बासू चटर्जी ने उन्हें एक और फ़िल्म में साइन किया जिसका नाम प्रेम विवाह था, यह फ़िल्म भी सुपरहिट रही।
View this post on Instagram
इतनी हिट फ़िल्में देने के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें फ़िल्म गोलमाल ऑफर की थी। यह फ़िल्म बिंदिया गोस्वामी के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म साबित हुई। इस फ़िल्म के बाद बिंदिया ने दादा, शान, खुदरा, कॉलेज गर्ल, होटल, आंख का तारा, हमारी बहू अल्का जैसी फिल्मों में काम किया। विनोद मेहरा के साथ अफेयर की खबरों के बीच उन्होंने उनके साथ कुछ सालों बाद शादी कर ली। हालांकि यह शादी ज्यादा लंबी न टिक सकी और दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद बिंदिया गोस्वामी ने साल 1985 में डायरेक्टर जेपी दत्ता के साथ शादी की थी। इस शादी से दोनों की दो बेटियां हैं जिनका नाम निधि और सिद्धि रखा गया है।