बॉलिवुड की फिल्मों में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक याद रखे जाते हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन का निभाया मंजूलिका का किरदार भी ऐसे किरदारों में से एक माना जाता है। अब ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल ‘भूल भुलैया 2’ बन रहा है और पता चला है कि इस फिल्म में एक बार फिर विद्या बालन अपने मंजूलिका के किरदार में वापसी कर सकती हैं।
जी हां, खबर है कि यह लगभग कन्फर्म है कि विद्या की इस मुद्दे पर डायरेक्टर अनीस बज्मी से बात हो गई है। विद्या ने अनीस बज्मी की फिल्म ‘थैंक यू’ में एक कैमियो अपीयरेंस दिया था। अब वह अपने मंजूलिका के किरदार के रूप में इस बार ‘भूल भुलैया 2’ में वापसी करने जा रही हैं। हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि विद्या केवल खुद पर फिल्माए गाने ‘अमी जे तोमार’ पर डांस करती नजर आएंगी।
निर्देशक को पसंद है मोनजुलिका का किरदार
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी कहना है कि “मोनजुलिका किरदार विद्या बालन के दिल के करीब है, अगर फिल्म ‘भूल भुलैया’ है, तो यहीं किरदार ‘भूल भुलैया 2’ में भी होना चाहिए।” विद्या बालन ने ‘भूल भुलैया’ में मोनजुलिका का किरदार पर्दे पर साकार कर दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई थी। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। खास कर उनके गाने को।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार, विद्या बालन, परेश रावल और राजपाल यादव द्वारा अभिनीत फिल्म का सीक्वल है लेकिन इस फिल्म की कहानी भूल भुलैया से बिल्कुल अगल है। फिल्म भूल भुलैया 2 में अभिनेता कार्तिक आर्यन, कियारा आ़डवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है। अब ये फिल्म 25 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विद्या बालन का फिल्म करियर
आपको बता दें कि विद्या बालन को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के टीवी शो ‘हम पांच’ से की थी। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआर फिल्म ‘परिणिता’ से की, इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त के साथ मुख्य किरदार निभाया है। लेकिन उन्हें पहचान ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से मिली। इसके बाद उन्होंने गुरू, सलाम ए इश्क, हे बेबी, हल्ला बोल, द डर्टी पिक्चर, बॉबी जासूस, मिशन मंगल जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।